महाराजगंज. अनुमंडल क्षेत्र के दरौंदा थाना अंतर्गत करसौत गांव निवासी स्व जय नारायण सिंह के पुत्र अधिवक्ता महेश्वरी सिंह के बैंक ऑफ इंडिया में खाता संख्या 468110110007511, पीएनबी महाराजगंज खाता संख्या 349000110114628 व स्टेट बैंक शाखा महाराजगंज खाता संख्या 11451462971 से जालसाजी कर हजारों रुपये निकाल लिये गये. बताते हैं कि 30 जनवरी को अपराह्न 02:55 बजे मोबाइल नंबर 7250665308 से महेश्वरी सिंह से संपर्क कर तीनों बैंक का एटीएम पासवर्ड नंबर व खाता नंबर सुधार करने के नाम पर ले लिया. उसने कहा कि मैं मुंबई हेड क्वार्टर से बोल रहा हूं. आपके एटीएम का पिन कोड नये सिरे बदलना है. इस पर अधिवक्ता ने तीनों बैंकों का एटीएम पासवर्ड बता दिया. इसके बाद अधिवक्ता के मोबाइल पर जब पैसे निकासी के मैसेज आने लगे, तो उनके होश उड़ गये. बैंक शाखा में पहुंचते-पहुंचते उनके खाते से 32 हजार रुपये की मार्केटिंग कर ली गयी थी. बैंक पहुंच कर उन्होंने एटीएम को बंद कराया. इसकी शिकायत महेश्वरी सिंह ने स्थानीय बैंक व स्थानीय थाने को दी है.
BREAKING NEWS
बैंक खाते से निकाले ङ्म 32 हजार
महाराजगंज. अनुमंडल क्षेत्र के दरौंदा थाना अंतर्गत करसौत गांव निवासी स्व जय नारायण सिंह के पुत्र अधिवक्ता महेश्वरी सिंह के बैंक ऑफ इंडिया में खाता संख्या 468110110007511, पीएनबी महाराजगंज खाता संख्या 349000110114628 व स्टेट बैंक शाखा महाराजगंज खाता संख्या 11451462971 से जालसाजी कर हजारों रुपये निकाल लिये गये. बताते हैं कि 30 जनवरी को अपराह्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement