जिले में 29 हजार जीविका समूहों का संचालन

जिले के विभिन्न प्रखंडों में जीविका भवन बनकर तैयार है. जीविका दीदियों का यह अपना भवन है. वे अब अपने भवन में बैठक करने के साथ अपने ग्रुप से संबंधित काम का निबटारा करेंगी. अन्य सरकारी कार्यालयों की तरह ही जीविका भवन फंक्शनल होगा. इसमें जीविका से जुड़े सभी रिकार्ड्स भी सुरक्षित रखे जाएंगे.

By DEEPAK MISHRA | May 15, 2025 9:23 PM

प्रतिनिधि, सीवान. जिले के विभिन्न प्रखंडों में जीविका भवन बनकर तैयार है. जीविका दीदियों का यह अपना भवन है. वे अब अपने भवन में बैठक करने के साथ अपने ग्रुप से संबंधित काम का निबटारा करेंगी. अन्य सरकारी कार्यालयों की तरह ही जीविका भवन फंक्शनल होगा. इसमें जीविका से जुड़े सभी रिकार्ड्स भी सुरक्षित रखे जाएंगे. पहले चरण में जिले के सभी प्रखंडों में एक-एक जीविका भवन का निर्माण किया जायेगा. इसके तहत जिले के 17 प्रखंडों में बने जीविका भवन दीदियों को सुपुर्द कर दिया गया है. शेष प्रखंडों में भी जीविका भवन बनाने का कार्य किया जा रहा है. भविष्य में हर पंचायत में जीविका दीदियों के लिए अपनी जीविका भवन बनेगा. जिला में जीविका दीदियों की 29 हजार से अधिक समूह हैं इन समूह के माध्यम से 3 लाख 80 हजार से ज्यादा दीदियां जीविका से जुड़ी हुई है. 1915 ग्राम संगठनों के स्तर पर महिला संवाद अभी महिला संवाद कार्यक्रम चल रहा है. जून के मध्य तक लगातार यह संवाद जारी रहेगा. जीविका के कुल 1915 ग्राम संगठनों के स्तर पर इसे संपन्न किया जायेगा. 18 अप्रैल से लगातार चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम के तहत 800 से अधिक ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन हो चुका है जिसमें तकरीबन पांच लाख से अधिक ग्रामीण महिलाएं शामिल हो चुकी हैं. पिछले दो दशकों से महिला सशक्तीकरण को लेकर सरकार के स्तर से किये जा रहे प्रयासों तथा ग्रामीण महिलाओं की आकांक्षाओं को जानने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. विकास की आकांक्षा सरकार से कर रहीं साझा जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में अभी तक 24 हजार से अधिक महिलाओं ने स्वयं तथा अपने गाँव एवं समाज के विकास के लिए अपनी आकांक्षा सरकार से साझा की हैं. इन आकांक्षाओं को मोबाइल ऐप के माध्यम से दर्ज कर इसे सरकार के सम्बंधित विभाग तक प्रेषित किया जा रहा है. महिला संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुल दो श्रेणियों में आकांक्षाएं प्राप्त हो रही है जो ग्रामीण परिवार तथा समाज के विकास से संबंधित हैं. बोले पदाधिकारी- जिले के 17 प्रखंडों में जीविका दीदीयों के लिए जीविका भवन बनकर तैयार हैं. जिसमे जीविका दीदी अपनी कार्यों का निष्पादन करेंगी. कृष्णा गुप्ता, डीपीएम जीविका, सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है