बड़हरिया (सीवान) : थानाक्षेत्र के खानपुर गांव में हुई मार्ग दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया.जिसे इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय लाया गया. जिसकी हालत नाजुक देख उसे गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया.
बता दें कि बीती रात हुई इस मार्ग दुर्घटना में खानपुर निवासी किशुनदेव सिंह व चक्का टोला निवासी सोनू अहमद को इलाज के लिए निजी चिकित्सालय में भरती कराया गया. जहां इलाज के दौरान किशुनदेव सिंह की मौत हो गयी.
वहीं गंभीर रुप से घायल सोनू को चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. इधर किशुनदेव की मौत की खबर उसके घर पहुंची तो परिजन शोक में डूब गये.