बड़हरिया/तरवारा : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो अधेड़ की निर्मम हत्या बदमाशों ने कर दी. बड़हरिया थाना क्षेत्र में जहां सोते समय बदमाशों ने अधेड़ को गोली मार कर हत्या कर दी, वहीं तरवारा थाना क्षेत्र के भलुआड़ गांव स्थित गंडक के किनारे एक अज्ञात अधेड़ का धारदार हथियारों से गोंदा हुआ शव मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बडहरिया थानाक्षेत्र के तेतहली दक्षिण टोला निवासी झुलन सिंह (55 वर्ष) पिता स्व रामदयाल सिंह शनिवार की रात दरवाजे पर ही सो रहे थे. बदमाशों ने उन्हें सोते समय रात में गोली मार दी. सुबह जब उनके परिजन उन्हें जगाने पहुंचे, तो वह मर चुके थे. उनकी मौत के बाद परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने घटना स्थल का निरीक्षण किया.
मृतक के परिजनों के अनुसार उनकी किसी से न तो दुश्मनी थी और न ही विवाद. पुलिस ने मृतक के पुत्र अनिल कुमार के आवेदन पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थानाध्यक्ष ने कहा कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
अनुसंधान के बाद सच्चाई सामने आ जायेगी. वहीं तरवारा थाना क्षेत्र के भलुआड़ गांव के किनारे से होकर गुजर रही गंडक नहर के किनारे एक अज्ञात अधेड़ का शव शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय चौकीदार को दी. चौकीदार की सूचना पर पहुंचे दारोगा एमपी सिंह व सहायक अवर निरीक्षक बबन सिंह ने घटना का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.