फोटो-07-मुख्य मार्ग जाम कर प्रदर्शन करते ग्रामीण-बाइक सवार बदमाशों ने की युवक की हत्या-भाकपा माले के सात सूत्री मांगों पर वार्ता के बाद खत्म हुआ आंदोलनगुठनी (सीवान). थाना क्षेत्र के टड़वा यादव टोला के जनार्दन गोड़ की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने रविवार को उत्तर प्रदेश को जानेवाले राम जानकी मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया. इसके कारण छह घंटे तक आवागमन ठप रहा.आखिरकार प्रशासन से वार्ता के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी समेत सात सूत्री मांगों पर सहमति बनी और आंदोलन समाप्त हुआ. प्रदर्शनकारियों में भाकपा (माले) के कार्यकर्ता शामिल थे. टड़वा यादव टोला निवासी स्व.चंद्रमा गोड़ के पुत्र जनार्दन गोड़(25 वर्ष)की शनिवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने टेकनिया कुटी के समीप गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना के बाद रात में ही परिजनों के मुताबिक घटना को संज्ञान में लाने के बजाय आनन -फानन में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया. सुबह इसकी जानकारी होने पर भाकपा (माले) सहित ग्रामीणों ने गुठनी में राम जानकी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक उत्तर प्रदेश को जानेवाली मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरफ ठप रहा. प्रदर्शनकारी आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी, परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता, एक व्यक्ति को नौकरी,बढ़ती घटनाओं के लिए जिम्मेदार थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे सीओ रामवचन राम व बीडीओ कुणाल कुमार तथा पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह के साथ वार्ता के बाद मांगों पर सहमति बनने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ.
BREAKING NEWS
हत्या के विरोध में छह घंटे सड़क जाम (सीवान पेज वन)
फोटो-07-मुख्य मार्ग जाम कर प्रदर्शन करते ग्रामीण-बाइक सवार बदमाशों ने की युवक की हत्या-भाकपा माले के सात सूत्री मांगों पर वार्ता के बाद खत्म हुआ आंदोलनगुठनी (सीवान). थाना क्षेत्र के टड़वा यादव टोला के जनार्दन गोड़ की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने रविवार को उत्तर प्रदेश को जानेवाले राम जानकी मार्ग जाम कर प्रदर्शन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement