17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं ने की डीइओ ऑफिस में तोड़फोड़

सीवान : गुरुवार को बड़हरिया प्रखंड स्थित बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने डीइओ कार्यालय में जम कर तोड़फोड़ की. इस दौरान छात्राओं ने कार्यालय परिसर में बने केबिन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इंटरमीडिएट के रजिस्ट्रेशन के बाद मिलनेवाली पावती को नहीं मिलने के कारण छात्राएं नाराज थीं. इसके […]

सीवान : गुरुवार को बड़हरिया प्रखंड स्थित बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने डीइओ कार्यालय में जम कर तोड़फोड़ की. इस दौरान छात्राओं ने कार्यालय परिसर में बने केबिन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इंटरमीडिएट के रजिस्ट्रेशन के बाद मिलनेवाली पावती को नहीं मिलने के कारण छात्राएं नाराज थीं. इसके अलावा ये छात्राएं पोशाक राशि से भी अभी तक वंचित हैं.

मालूम हो कि गत दो माह पूर्व इस इंटर कॉलेज के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने इंटर का रजिस्ट्रेशन नहीं होने के खिलाफ डीइओ कार्यालय व समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया था. छात्रों द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भी दिया गया था. उसके बाद समस्या के समाधान के लिए डीएम ने तत्काल डीइओ को निर्देश दिया था. इसके बाद डीइओ ने बीइओ के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया.
परंतु अभी तक इन छात्रों को रजिस्ट्रेशन की पावती नहीं मिल सकी है. पावती नहीं मिलने के कारण छात्रों के मन में आशंका है कि कहीं हम लोगों के साथ कोई धोखा तो नहीं हो रहा. वहीं छात्राओं द्वारा पंजीयन की सूची व पोशाक की सूची को डीइओ को देने का प्रयास किया जा रहा था, परंतु वे इसे लेने से यह कह कर इनकार करते रहे कि सूची लेने व देने का कार्य प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का है.
प्रदर्शन के दौरान महा देवा ओपी थाना के थानाध्यक्ष छात्राओं को समझाने का प्रयास करते रहे, परंतु उनकी एक न चली.कॉलेज के प्राचार्य राम अवतार यादव ने भी जिला शिक्षा पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बोर्ड के किसी भी आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं. इस संबंध में डीइओ महेश चंद्र पटेल कहा कि छात्रों को कॉलेज प्रशासन द्वारा गुमराह किया जा रहा है.
रजिस्ट्रेशन के समय ही पंजीयन पर सभी छात्रों से हस्ताक्षर करा कर एक प्रति कॉलेज में चस्पा कर दी जानी चाहिए, ताकि छात्रों में यह विश्वास हो जाये कि रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि छात्रों के भविष्य के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें