20 सूत्री की बैठक स्थगित

दरौंदा. प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री की बुधवार को होनेवाली बैठक कोरम पूरा नहीं होने की वजह से स्थगित करनी पड़ी. गठन के बाद पहली बैठक को लेकर सदस्य काफी उत्साहित होकर इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए आये हुए थे. बैठक में कई महत्वपूर्ण विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित रहने के चलते कोरम के अभाव में बैठक को स्थगित कर दी गई.

By DEEPAK MISHRA | May 14, 2025 10:29 PM

प्रतिनिधि, दरौंदा. प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री की बुधवार को होनेवाली बैठक कोरम पूरा नहीं होने की वजह से स्थगित करनी पड़ी. गठन के बाद पहली बैठक को लेकर सदस्य काफी उत्साहित होकर इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए आये हुए थे. बैठक में कई महत्वपूर्ण विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित रहने के चलते कोरम के अभाव में बैठक को स्थगित कर दी गई. इस संबंध में बीस सूत्री कमेटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह उर्फ बबलू सिंह ने बताया कि सीओ , आरओ सीडीपीओ, एमओ सहित काफी संख्या में विभागों के पदाधिकारी अनुपस्थित रहने को लेकर बैठक स्थगित कर दी गई है. उन्होंने बताया कि 20 मई को पुनः बीस सूत्री कमेटी की बैठक निर्धारित की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है