सीवान : स्मार्ट कार्ड की कमी के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके कारण न तो उनका समय से ड्राइविंग लाइसेंस(डीएल) बन पर रहा है और न ही गाडि़यों का रजिस्ट्रेशन हो पा रहा है.
ऐसे में लोग परिवहन विभाग का चक्कर लगाने को विवश हैं.वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.अगर यह वाकया किसी अन्य प्रदेश मंे हो, तो और परेशानी बढ़ जा रही है. विभाग द्वारा मांग के अनुरूप काफी कम संख्या में स्मार्ट कार्ड की आपूर्ति की जाने से और तकनीकी कारण से परेशानी हो रही है.
बैक लॉग से दस हजार से अधिक स्मार्ट कार्ड की आवश्यकता है. इस बीच विभाग के तरफ से तत्काल व्यवस्था के तहत वैकल्पिक कागजात के रूप में स्कैन करा कर पेपर उपलब्ध करा दिया जा रहा है.डीटीओ वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि डीएल,रजिस्ट्रेशन,नवीनीकरण,वाहन ट्रांसफर आदि में स्मार्ट कार्ड का प्रयोग होता है.जिले में प्रतिमाह तीन हजार से अधिक ऐसे कार्ड की जरूरत है.