महाराजगंज : शहर के एसकेजेआर उच्च विद्यालय में मंगलवार को विभिन्न मामले को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीण दीपक तिवारी, विकास सिंह, बब्लू पांडे आदि का कहना था कि विद्यालय में 22 शिक्षक है, लेकिन कभी भी सभी नहीं आते है. आधे से अधिक शिक्षक घर पर ही रहते है.
Advertisement
एसकेजेआर उच्च विद्यालय में ग्रामीणों ने किया हंगामा
महाराजगंज : शहर के एसकेजेआर उच्च विद्यालय में मंगलवार को विभिन्न मामले को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीण दीपक तिवारी, विकास सिंह, बब्लू पांडे आदि का कहना था कि विद्यालय में 22 शिक्षक है, लेकिन कभी भी सभी नहीं आते है. आधे से अधिक शिक्षक घर पर ही रहते है. एक शिक्षक ऐसे है […]
एक शिक्षक ऐसे है जो माह में तीन या चार दिन ही आते है. प्रयोगशाला का वर्ग कभी नहीं होता है. वहीं ग्रामीणों का कहना था कि पांच लाख 80 हजार के प्रयोगशाला का सामान खरीदने का भाउचर पेश किया गया, जबकि दो लाख 50 हजार का ही सामान खरीदा गया. बाकी राशि का घोटाला कर लिया गया है.
प्रदर्शन करने वालों में ग्रामीण शशिकांत तिवारी, सोनू सिंह, दीपक तिवारी, विकास सिंह, अविनाश, अभिषेक, अरविंद, गोविंद, अभिमन्यु, वरुण, रत्नेश, बबलू पांडे आदि शामिल थे. इस संबंध में प्रधानाध्यापक रामवचन यादव ने कहा कि जो शिक्षक बिना सूचना अनुपस्थिति रहते है उनकी हाजिरी काट दी जाती है. विभाग द्वारा प्रयोगशाला मद के लिए जो भी राशि आवंटित किये थे, उतनी राशि का सामग्री खरीद दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement