20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टमार्टम के बाद शिक्षक का शव आते ही मचा कोहराम

गोरेयाकोठी : हादसे के शिकार थाना क्षेत्र के दक्षिण सरारी पंचायत के सरेया गांव निवासी मुखिया अजय कुशवाहा के बड़े भाई व शिक्षक मुक्तिनाथ प्रसाद का शव सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो परिजनों में चीत्कार मच गयी. बुधवार की शाम जामो बाजार थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव के सामने बरौली-मांझी मुख्य […]

गोरेयाकोठी : हादसे के शिकार थाना क्षेत्र के दक्षिण सरारी पंचायत के सरेया गांव निवासी मुखिया अजय कुशवाहा के बड़े भाई व शिक्षक मुक्तिनाथ प्रसाद का शव सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो परिजनों में चीत्कार मच गयी.
बुधवार की शाम जामो बाजार थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव के सामने बरौली-मांझी मुख्य मार्ग पर डंपर वाहन की ठोकर से पूर्व मुखिया स्व हिरालाल प्रसाद के पुत्र मुक्तिनाथ प्रसाद की मौत हो गयी थी.
इस दौरान लोगों ने रात्रि में सड़क भी जाम की थी. गुरुवार को गांव में शिक्षक का अंतिम संस्कार हुआ. इधर घटना की जानकारी होने पर गुरुवार की सुबह सरेया गांव आसपास के गांव के शिक्षक, राजद नेता, मुखिया व लोग बड़ी संख्या में उनके घर पहुंचे.
घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र पांडे, रालोसपा जिलाध्यक्ष रामदुलार वर्मा, समाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष दीलिप कुमार तिवारी, ब्रिटेन सिंह, सरोज कुमार यादव, प्रभुनाथ प्रसाद सहित अन्य ने शोक संतृप्त परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया. वहीं छपरा के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह ने भी शिक्षक की मौत पर शोक जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें