सीवान : धनौती ओपी थाना क्षेत्र के हसनपुरवा गांव में ऑर्केस्ट्रा के दौरान दो गुटों में फरमाइशी गानों को लेकर हिंसक झड़प हो गयी. इस झड़प में दोनों पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. पुलिस ने ऑर्केस्ट्रा के दौरान मारपीट करने के मामले में हसनपुरवा गांव के संदीप कुमार सिंह, मंदीप कुमार सिंह, लक्ष्मण सिंह, शिवचण सिंह, शहाबु, गुरुचरण सिंह, ज्योति सिंह, वशिष्ठ सिंह आदि के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए नामजद अभियुक्तों में मंदीप कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एमएचनगर थाने के गोपीपतियांव गांव निवासी रामप्रीत सिंह के बेटे अमरेंद्र सिंह की शादी धनौती ओपी थाना क्षेत्र के हसनपुरवा गांव निवासी जगन्नाथ सिंह की बेटी विमल कुमारी के साथ थी. बरात में ऑर्केस्ट्रा भी बरातियों द्वारा लाया गया था.
बताते हैं कि ऑर्केस्ट्रा के प्रारंभ होते ही गांव के लोग फरमाइशी गानों की मांग करने लगे, जिसका बरात में शामिल कुछ लोगों ने विरोध किया. इस विरोध पर ग्रामीण भड़क उठे और हल्ला-हंगामा करने के साथ ही बरात में आयी एक बोलेरो पर भी पथराव कर दिया, जिसके कारण बोलेरो का शीशा टूट गया. इससे दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये और जम कर मारपीट हुई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष के करीब दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
* आक्रोशित ग्रामीणों ने बोलेरो पर किया पथराव, शीशा तोड़ा
* पुलिस ने दोनों पक्षों के दर्जन भर लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
* एक गिरफ्तार,जेल भेजा गया