सीवान : जिले के सभी किसान सलाहकार मंगलवार को हड़ताल पर चले गये. इसके पहले नगर के गांधी मैदान से एक मार्च निकाला गया. जो जेपी चौक होते हुए जिला कृषि कार्यालय पर धरना प्रदर्शन में तब्दील हो गया. धरना-प्रदर्शन का प्रतिनिधित्व कर रहे जिला अध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसान सलाहकारों के साथ तानाशाही रवैया अपना रही हैं . हमें लोक लुभावन बातों में आने का अब वक्त नहीं है.
आज आठ वर्षों से यही करती रही हैं सरकार. उन्होंने उपस्थित किसान सलाहकारों का मनोबल मजबूत करते हुए कहा हमारे मांगों को सुनना पड़ेगा. हड़ताल के दौरान हम चुप नहीं बैठने वाले है. अध्यक्ष ने सरकार से जल्द अपने तीन सूत्री मांगों को पूरा करने को कहा. . धरना को संबोधित करते हुए सुशील कुमार, हरेंद्र पाठक, संजय श्रीवास्तव, रामेश्वर राम ने एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि हड़ताल के दौरान विभाग के अधिकारी दबाव डालने की कोशिश करेंगे, जब तक हमारे मांगों की फाइल कैबिनेट नहीं होता तब तक हम वापस नहीं आने वाले है.
कृषि कार्यालय धरना पर बैठे बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के राज्य उपाध्यक्ष अब्दुल कादरी ने चट्टानी एकता पर विशेष जोर दिया. कहा कि करो या मरो का नारा बुलंद कर आगे आने के लिए तैयार रहने की जरूरत है. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मुस्तकीम अंसारी, सचिव हरेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष उदय पांडे, मुकेश कुमार, अमित सिंह, प्रदीप कुमार सहित सैकड़ों सलाहकार मौजूद थे .