मैरवा : थाना क्षेत्र के तितरा बंगरा में घर में पेंट कराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें घर बगल के बबलू सिंह ने अवैध हथियार से पेंट हो रहे मकान के दो तल्ले पर गोली चलायी. जिसमें घर में सोये दो बच्चे बाल-बाल बच गये. वहीं अवैध हथियार से चली गोली से पूरा गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया. गोली चलने के बाद विकास सिंह ने थाना प्रभारी, डीएसपी और एसपी को सूचना दिया है. उसने इस मामले में थाना में आवेदन दिया है.
अपने दिये आवेदन में 10 लोगों को आरोपित किया है. जिसमें बबलू सिंह, दुर्गा सिंह, वकील सिंह, विजय सिंह सहित अन्य शामिल है. बताया जाता है कि विकास सिंह के चाचा के बेटी का शादी होनी है. जिसको लेकर घर में पेंट करा रहे थे. बगल में बबलू सिंह का मकान है. जो पेंट के दौरान बगल के दीवार को पेंट करने से बबलू सिंह ने मना करने के दौरान विवाद हो गया. जिसमें बबलू सिंह ने पेंट कर रहे मिस्त्री और विकास की मां के साथ मारपीट किया तथा विकास की मां साड़ी फाड़ दिया और उनका मंगल सूत्र छीन लेने का आरोप लगा है.
उसने यह भी बताया कि 10 वर्ष पूर्व में भी शादी के दौरान घर में पेंट कराने को लेकर विवाद हो चुका है. वहीं थाना पहुंचे भाजपा नेता रामाकांत पाठक से परिजनों ने घटना के बारे में जानकारी दिया. जिसे भाजपा नेता ने घटना की निंदा की. इस संबंध में थाना प्रभारी संजीव कुमार निराला ने बताया कि घटना की सूचना मिली है.