10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहायक अभियंता ने की स्कूल के जर्जर भवन की जांच

गुठनी : प्रखंड क्षेत्र के चिताखाल स्थित बाबा बलनाथ उच्च विद्यालय के परित्यक्त भवन का दुबारा जांच सर्व शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता हैदर अली अंसारी ने रविवार को किया. जहां उन्होंने वर्ष 2014 में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा जांच कर भवन के परित्यक्तता पर मुहर लगा दी. जांच तीन सदस्यीय टीम […]

गुठनी : प्रखंड क्षेत्र के चिताखाल स्थित बाबा बलनाथ उच्च विद्यालय के परित्यक्त भवन का दुबारा जांच सर्व शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता हैदर अली अंसारी ने रविवार को किया. जहां उन्होंने वर्ष 2014 में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा जांच कर भवन के परित्यक्तता पर मुहर लगा दी. जांच तीन सदस्यीय टीम ने किया. जिसमें तकनीकी पर्यवेक्षक कृष्ण मोहन प्रसाद व कनीय अभियंता शशिभूषण कुमार शामिल थे.
मौके पर विधायक सत्यदेव राम तथा एचएम श्रीराम प्रसाद भी उपस्थित रहे. शनिवार को हुई बैठक के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय ने वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जांच का जिम्मा सहायक अभियंता को सौंपा था. जिसमें उन्हें विद्यालय के जमीन में वैकल्पिक निर्माण के विचार पर जांच करनी थी. जांच के बाद सहायक अभियंता ने बताया कि विद्यालय के भवन का निर्माण वर्ष 1968 में आरसीबी के तहत किया गया था. जिसमें दीवार मिट्टी से जबकि छत सुर्खी-चूना से जोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि भवन का निर्माण हुए पांच दशक से ज्यादा समय हो गया है. इसलिए इसमें पढ़ाई करना खतरे से खाली नहीं है. उन्होंने बताया कि सोमवार को रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपी जायेगी.
इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद जिला पदाधिकारी को वस्तु स्थित से अवगत कराया जायेगा. इधर मौके पर मौजूद विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि विद्यालय के विवादित भूमि का मुद्दा सुलझाने के लिए डीएम के समक्ष प्रस्ताव रखा जायेगा. वहीं उन्होंने 15 मई तक वैकल्पिक व्यवस्था कर नामांकन शून्य करने की मांग शिक्षा से की. उन्होंने कहा कि इसके बाद आंदोलन किया जायेगा. विधायक ने इस बात पर निराशा जाहिर किया कि भवन को लेकर विभाग तब सक्रिय हुआ, जब एचएम ने जांच को आधार बनाते हुए वर्ग नवम में नामांकन लेने से साफ मना कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें