हुसैनगंज : थानाक्षेत्र के स्थानीय गांव खैराटी में शनिवार को हुई मारपीट व पत्थरबाजी में लगभग आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गये थे. उपद्रवियों ने गांव के कई चारपहिया वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया था. घटना को देखते हुए जिले के एएसपी कार्तिकेय शर्मा, इंस्पेक्टर अनुरोध कुमार,सीओ राकेश रंजन, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी वहां पहुंच कर माहौल को नियंत्रित किया. साथ ही गांव में शांति बहाल करने के लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया है. अभी माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण व नियंत्रित है.पुलिस गांव में गश्त बढ़ा दिया है. साथ ही कोई दुबारा अप्रिय घपना नहीं घटे उसके लिए हर गतिविधि पर प्रशासन नजर रख रहा है.
Advertisement
खैरांटी में शांति बहाल, एक पक्ष ने आधा दर्जन पर करायी एफआईआर दर्ज
हुसैनगंज : थानाक्षेत्र के स्थानीय गांव खैराटी में शनिवार को हुई मारपीट व पत्थरबाजी में लगभग आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गये थे. उपद्रवियों ने गांव के कई चारपहिया वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया था. घटना को देखते हुए जिले के एएसपी कार्तिकेय शर्मा, इंस्पेक्टर अनुरोध कुमार,सीओ राकेश रंजन, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी […]
एक पक्ष ने किया प्राथमिकी दर्ज : मारपीट व पत्थरबाजी में धायल उत्तम कुमार शर्मा ने स्थानीय थाने में गांव के हीं आधा दर्जन लोगों पर लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. उनमें मुख्य रूप से वर्तमान सरपंच मुस्ताक अहमद, जीशान अली, एहतेशाम, कादिर, आरीफ, आमीर, तनवीर, सुहैल व गुफरान हैं. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आरोपित लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारी है. वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरे पक्ष के लोग सीवान सीजीएम कोर्ट में विपक्षी ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज कराया है. थाने में इसकी कॉपी अभी नहीं प्राप्त हुई ताकि आरोपितों के नाम का खुलासा हो सके.
गिरफ्तार महिलाओं को थाना ने किया बरी : शनिवार को खैरांटी में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व पत्थरबाजी में पुलिस ने शड़यंत्र रचने व उपद्रवियों को संरक्षण देने के आरोप में पुछताछ के बाद महिलाओं को उनके घर से गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गयी थी. सभी महिलाओं को पूछताछ के बाद सुरक्षित उन्हें उनके घर पहुंचा दिया गया है.
वर्त्तमान सरपंच ने प्रशासन से लगाया गुहार : खानपुर खैरांटी पंचायत व खैरांटी गांव के निवासी वर्त्तमान सरपंच ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि जिस दिन खैराटी गांव में ये घटना घपी उस दिन मैं पुलिस के उच्च पदाधिकारी, स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष, सीओ व अन्य के साथ पूरी रात शांति बहाल करने में था. इसके बावजूद एक पक्ष लोग मेरा नाम प्राथमिकी में दर्ज कराया है. ये एक पुरानी दुश्मानी या क्षति पहुंचाने के लिए मेरे ऊपर आरोप लगाया गया है. सीओ राकेश रंजन ने बताया कि स्थिति नियंत्रण आते हीं दोनों पक्ष के लोग व जनप्रतिनिधियों को बैठा कर छठ घाट व कब्रीस्तान का विवाद समाप्त करा लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement