19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान के घर चोरों ने बोला धावा आश्रम से 2.5 लाख नकद व जेवर चोरी

चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश, चोरों की गिरफ्तारी की मांग गुठनी/दरौली : सिद्ध गुफा चकरी आश्रम स्थित मंदिर के गर्भगृहों से ताला तोड़कर दो लाख 25 हजार नकद सहित लाखों के स्वर्ण आभूषण की चोरी मंगल-बुधवार की मध्य रात्रि चोरों ने आश्रम के संतों को सुप्तावस्था में उनके कक्ष में ही […]

चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश, चोरों की गिरफ्तारी की मांग

गुठनी/दरौली : सिद्ध गुफा चकरी आश्रम स्थित मंदिर के गर्भगृहों से ताला तोड़कर दो लाख 25 हजार नकद सहित लाखों के स्वर्ण आभूषण की चोरी मंगल-बुधवार की मध्य रात्रि चोरों ने आश्रम के संतों को सुप्तावस्था में उनके कक्ष में ही बंद कर चोरी कर ली है. घटना में शामिल चोरों ने काफी मशक्कत से मां परांबा के स्वर्णाभूषण उतारे हैं.

15 फुट लंबी धातु से निर्मित मां की प्रतिमा काफी विशाल है और उनके शृंगार तक लिए भी सीढ़ी की जरूरत पड़ती है और उसी लोहे की बनी सीढ़ी के सहारे चोरों ने कीमती आभूषण उतारे हैं. ठाकुर जी के गर्भगृह के दरवाजे की भी कुंडी तोड़ कर ठाकुर जी का मुकुट सहित स्वर्ण की माला और अन्य आभूषण भी चोरी किये हैं.

आभूषणों की कीमत लाखों में बतायी जा रही है. घटना की सूचना आश्रम के पुजारी रघुनाथ दास जी दरौली पुलिस को दी और थाने के एसआई आरके सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने घटनास्थल पहुंच कर जांच-पड़ताल की. घटना की सूचना क्षेत्र में फैलते ही काफी संख्या में ग्रामीण आश्रम पर पहुंच गये. सभी ने घटना की घोर निंदा की और प्रशासन से चोरों को पकड़ने की अपील की. वहीं, घटना पर आश्रम के महंत श्रीराम दास जी उर्फ मौनिया बाबा ने पुलिस से कहा, उचित कार्रवाई करें.

आश्रम के पुजारी ने थाने को दिया आवेदन

सिद्ध गुफा चकरी आश्रम से चोरी की घटना के संबंध में आश्रम के पुजारी रघुनाथ दास जी ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि दिनांक मंगलवार की संध्या नित्य पूजन क्रिया करने के बाद मैं और गुरु जी अपने विश्राम कक्ष में सो गये तथा अगली सुबह बुधवार को जब जगे, तो हमलोग के शयन कक्ष का दरवाजा बाहर से बंद था. तब हमने अपने मोबाइल से फोन कर बूचना दुबे को बुलाया और वे आये तथा बाहर से दरवाजे की कुंडी खोल कर हम लोगों को बाहर निकाला.

बाहर निकलने के बाद मैं मां पराम्बा देवी के गर्भगृह के सामने गाय को लेकर बांधने के लिए गया तो देखा कि मां पराम्बा देवी के गर्भगृह दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. फिर गर्भगृह में देखा तो मां के शृंगार में लगे सभी स्वर्ण आभूषण गायब थे तथा दानपात्र तोड़ कर उसमें का नकद निकाल लिया गया था.

मैं दौड़कर ठाकुर जी के गर्भगृह में गया तो उनके गर्भगृह के भी दरवाजे की कुंडी तोड़कर ठाकुर जी के मुकुट, माला सहित अन्य स्वर्ण आभूषण चोरी कर ली गयी थी तथा मंदिर में रखे बक्से गायब थे. इसमें दो लाख पच्चीस हजार नकद रखे गये थे. इधर-उधर खोजबीन की गयी तो मंदिर के बगल के खेत में बक्सा मिला. इसमें से पैसा और सामान गायब और बक्सा टूटा हुआ था.

अन्य सामान बिखरा पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें