शहर से कोचिंग कर घर लौट रहे छात्रों पर चाकू व डंडे से किया हमला
Advertisement
रामनगर मुहल्ले में मारपीट में छह छात्र घायल
शहर से कोचिंग कर घर लौट रहे छात्रों पर चाकू व डंडे से किया हमला एक छात्र को चाकू लगने से उसकी स्थिति हुई नाजुक सीवान : नगर थाने के रामनगर मुहल्ले में सुबह करीब साढ़े नौ बजे स्थिति उस समय भयावह हो गयी. जब रामनगर मुहल्ले के छात्रों ने शहर से कोचिंग कर अपने […]
एक छात्र को चाकू लगने से उसकी स्थिति हुई नाजुक
सीवान : नगर थाने के रामनगर मुहल्ले में सुबह करीब साढ़े नौ बजे स्थिति उस समय भयावह हो गयी. जब रामनगर मुहल्ले के छात्रों ने शहर से कोचिंग कर अपने गांव रेनुआ जा रहे छात्रों की पहचान कर लाठी, डंडा तथा चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना में एक स्नातक की छात्रा सहित करीब छह छात्र घायल हो गये. घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया . घायलों में रेनुआ गांव की मधु सिंह, धन्नु सिंह , नीतीश कुमार, उत्कर्ष कुमार सिंह, राजा सिंह तथा सतीश कुमार सिंह हैं.
धन्नु सिंह को चाकू लगने के कारण उसकी स्थिति काफी नाजुक बतायी जा रही थी. रेनुआ गांव के छात्र पवन सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब पांच बजे वह शहर से गांव जा रहा था. इसी दौरान रामनगर गांव के समीप रामनगर गांव के राजा व अर्जुन साह ने उसे घेर कर मारने का प्रयास किया. हालांकि वह किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकला. उसने बताया कि कल की घटना के बाद रामनगर के कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र रेनुआ गांव के छात्रों को खोज रहे थे.
घायल छात्रा मधु सिंह ने बताया कि वह गांव से साइकिल से कोचिंग करने सीवान आ रही थी . इसी दौरान रामनगर मुहल्ले के कुछ लड़कों ने उस पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया. घटना के बाद रामनगर मुहल्ला तथा रेनुआ गांवों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. कभी कोई बड़ी अप्रिय घटना होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है. घटना के संबंध में छात्र पवन सिंह के बयान पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement