सीवान : बुधवार को समाहरणालय में सैकड़ों की संख्या में बालू दुकानदारों ने पहुंचकर राज्य सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उनलोगों ने मांग की कि सरकार सभी दुकानदारों को बालू का लाइसेंस दे, नहीं तो हमलोग बेरोजगार हो जायेंगे. जो नीति अपनायी जा रही है, इससे मजदूर भी बेरोजगार होंगे.
Advertisement
लाइसेंस के लिए बालू दुकानदारों का प्रदर्शन
सीवान : बुधवार को समाहरणालय में सैकड़ों की संख्या में बालू दुकानदारों ने पहुंचकर राज्य सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उनलोगों ने मांग की कि सरकार सभी दुकानदारों को बालू का लाइसेंस दे, नहीं तो हमलोग बेरोजगार हो जायेंगे. जो नीति अपनायी जा रही है, इससे मजदूर भी बेरोजगार होंगे. […]
दुकानदारों में इसलिए आक्रोश देखा जा रहा है कि एक दिन पूर्व समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बालू बिक्री के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से पूरी की गयी. इसमें पूरे जिले में 96 लोगों को ही बालू बेचने के लिए लाइसेंस दिया गया. इन लोगों का कहना था कि एक प्रखंड में सैकड़ों दुकानें है और कहीं तीन, चार, पांच से लेकर 12 के बीच में प्रखंडवार लाइसेंस दिया गया है. दुकानदार शफी अहमद ने बताया कि सभी लोगों को लाइसेंस नहीं दिया गया,
तो सभी लोग अपनी दुकान बंद कर आंदोलन पर उतारू हो जायेंगे. इसको लेकर जल्द ही एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा. उन्होंने कहा कि जो नियम सरकार ने बनायी है, इससे काफी परेशानी लोगों को होगी. इसमें संशोधन कर सभी को लाइसेंस देने की प्रक्रिया की जाये. प्रदर्शन करने वालों में ललन प्रसाद जायसवाल, मनोज प्रसाद, तुलसी प्रसाद, त्रिभुवन प्रसाद, मनोज पांडे, राजन सिंह, नंदकिशोर गुप्ता, वीरेश प्रसाद, गौरी सिंह, अनिल कुमार, अजय कुमार, मल्लू खान सहित अन्य दुकानदार मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement