20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में बच्चे की मौत, सड़क जाम

विरोध. आक्रोशित लोगों ने सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर की आगजनी वरीय अधिकारियों को बुलाने की कर रहे है मांग चैनपुर : रविवार की शाम में सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव के समीप एक बोलेरो की चपेट में आने से आठ वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गयी. घटना के […]

विरोध. आक्रोशित लोगों ने सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर की आगजनी
वरीय अधिकारियों को बुलाने की कर रहे है मांग
चैनपुर : रविवार की शाम में सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव के समीप एक बोलेरो की चपेट में आने से आठ वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद गांव के लोगों ने टायर जलाकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. वे वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गये.
इस दौरान लोगों ने कुछ वाहनों के शीशे की भी तोड़-फोड़ कर दी. मालूम हो कि मधवापुर गांव निवासी धर्मेंद्र तिवारी का आठ वर्षीय पुत्र निशु तिवारी गांव के ही बाजार में कुछ समान की खरीदारी करने गया था. इस दौरान सड़क पार कर रहा था कि विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही बोलेरो की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
इसके बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतार भी मुख्य मार्ग पर लग गयी. जैसे ही सूचना घर पर मिली कि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. इसी दौरान लोगों ने सूचना पुलिस को दी. इसके बाद चैनपुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी रही. लेकिन लोग वरीय अधिकारियों के बुलाने व उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. धर्मेंद्र तिवारी पश्चिम बंगाल में पुलिस के जवान हैं. वे अभी बंगाल में ही हैं.
जैसे ही सड़क जाम के दौरान लोगों ने कुछ वाहनों के शीशे को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया, तो माधवापुर गांव के समीप से कुछ वाहन चालक अपने गाड़ी को लेकर पीछे से भाग गये. इससे चालकों में काफी आक्रोश देखने को मिला. पुलिस जाम कर रहे लोगों को समझाने में जुटी रही.
लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था. मुख्य सड़क पर शव को रख कर लोगों ने प्रशासन के विरोध में भी खूब नारेबाजी की. साथ ही मुख्य सड़क पर ब्रेकर के निर्माण की भी मांग उठायी गयी. लोगों का यह भी कहना था कि जब से सड़क का निर्माण हुआ है, तब से मार्ग दुर्घटना में वृद्धि काफी हो गयी है. वाहनों के स्पीड पर कोई रोक नहीं है. समाचार लिखे जाने तक जाम लगा था और लोग टायर जला कर प्रदर्शन कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें