चैनपुर : बिहार सरकार के सभी दावों को झूठा साबित कर रहा है प्राथमिक विद्यालय बंगरा के बारी. डेढ़ साल से बंद एमडीएम गत 15 दिनों से संचालित है. विद्यालय में कुल पांच शिक्षक व 152 छात्र हैं. दो कमरे व एक कार्यालय है. एक हैंडपंप है, जिसपर विद्यालय अपना दावा कर रहा है. वहीं कुछ लोगों का दावा है कि वह काली मंदिर का है.
शिक्षिका प्रतिमा कुमारी ने फोन कर प्रधानाध्यापक राकेश कुमार को बुलाया. एचएम के अनुसार 152 छात्र में 35 छात्र उपस्थित थे. मेनू के अनुसार विद्यालय में खिचड़ी बनी हुई थे. बच्चे अपने घर से प्लेट कटोरा आदि लाये थे, जो पंक्तिबद्ध होकर खिचड़ी लेकर खुले में बैठकर भोजन कर रहे थे. एचएम ने बताया कि जमीन के अभाव में किचेन शेड नहीं बना है. इसी कारण विद्यालय के बरामदे में एमडीएम बनता है.