लकड़ीनबीगंज : शुक्रवार का दिन जीवलाल के परिवार के लिए काला दिन बन कर आया था. सुबह अपने पोते को लेकर बाहर निकली लालमती देवी को तेज गति ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. उसकी मौत के बाद घर पर कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. साथ गया पोता हादसे में बच गया. वह अपनी दादी को खोज रहा था.
कलावती के तीनों बेटे व बहू दहाड़ मारकर रो रही थी. उसकी एकमात्र शादीशुदा बेटी कमला अपनी मां के घायल होने की सूचना पर मायके पहुंची, लेकिन मां का शव देखकर लिपट कर रोने लगी. बेटे उपेंद्र सहित सभी परिजन रो रहे थे. उनकी दशा देखकर अगल-बगल के लोग भी अपने आंसू को नहीं रोक पा रहे थे.