मध्य केरोसिन टंकी के पास निजी विद्यालय में बीती रात अज्ञात चोर भवन के पीछे से खिड़की तोड़कर अंदर घुस गये. चोरों ने विद्यालय के कार्यालय से बैटरी, एंप्लिफायर, नौ हजार नकद व अन्य अभिलेखों की चोरी कर ली. इसके बाद मकान मालिक सह पूर्व शिक्षक केदार प्रसाद के घर को भी निशाना बना लिया.
उनके घर से चोर जेवर व कपड़े सहित करीब 40 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. बुधवार को जब उक्त विद्यालय में कोचिंग छात्राएं पढ़ने आयीं, तो स्थिति देख संचालक राजेश मधेशिया को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष राजकुमार राम मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली. श्री राम ने बताया कि विद्यालय संचालक द्वारा आवेदन दिया गया है. चोर को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि बाजार स्थित एक दुकान से चोरी की गयी बैटरी बरामद कर ली गयी है. शीघ्र चोर को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.