बसंतपुर : एनएच 101 पर नबीगंज ओपी क्षेत्र के जोगी बाबा स्थान के समीप बुधवार की सुबह दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. इस घटना में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर, तो दूसरे का इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. तीसरे घायल की पटना में इलाज के क्रम में मौत हो गयी़ वहीं, दो अन्य लोगों गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
इसके बाद पहुंची एंबुलेंस से लोगों ने घायलों व मृतक को बसंतपुर पीएचसी लाया गया. जहां गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने तीनों घायलों को सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया. घायल नबीगंज ओपी के लखनौरा के मोहन साह का पुत्र गंगा साह (28), मदारपुर के परमा सिंह(55) व गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाने के सिसई गांव निवासी चंद्रमा महतो के पुत्र नरेश महतो बताये जाते हैं.
नरेश महतो की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी़ पीएचसी पहुंचे नबीगंज ओपी इंचार्ज रवींद्र पाल ने मृतक के पास मिले मोबाइल से फोन कर उसके परिजनों को सूचना दी. सूचना देने के बाद ही मृतक की पहचान गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने के सिसई के मदन दास (40) के रूप में हुई.