सिसवन/दरौली : सरयू नदी में आये सैलाब की स्थिति में सुधार लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में नदी का जलस्तर 12 सेमी कम हुआ है. बावजूद गंगपुर सिसवन में नदी का अभी भी जल स्तर खतरे के निशान से 14 सेमी ऊपर है. केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक यहां शुक्रवार की दोपहर दो बजे जल स्तर 53.18 मीटर रिकॉर्ड किया गया,
जबकि यहां डेंजर प्वाइंट 53.04 मीटर है. इधर, बुधवार को ग्यासपुर में सरयू नदी के रिंग बांध को काटने को ले जेई मनोज कुमार ने सिसवन थाने में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, दरौली में भी जल स्तर में कमी आयी है. किनारे रहने वाले लोग जल स्तर कम देख राहत की सांस ले रहे हैं.