20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गार्ड से मारपीट मामले में पांच पर प्राथमिकी दर्ज

सीवान : मैरवा सब डिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता शिवम कुमार ने नौतन के नरकटिया स्थित पावर सब स्टेशन के गार्ड से मारपीट के मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. नौतन थाने में दर्ज प्राथमिकी में सहायक विद्युत अभियंता ने जिन लोगों को आरोपित किया है, उनमें सेमरिया गांव के विनय सिंह, […]

सीवान : मैरवा सब डिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता शिवम कुमार ने नौतन के नरकटिया स्थित पावर सब स्टेशन के गार्ड से मारपीट के मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. नौतन थाने में दर्ज प्राथमिकी में सहायक विद्युत अभियंता ने जिन लोगों को आरोपित किया है, उनमें सेमरिया गांव के विनय सिंह, विकाउ राय, वीरेंद्र राय, पंकज राय व मंटू राय शामिल हैं. प्राथमिकी के साथ-साथ इन लोगों पर विद्युत अपूर्ति बाधित करने के खिलाफ विभाग ने एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि ग्रामीण 24 घंटे बिजली अापूर्ति की मांग करते हुए पावर सब स्टेशन पर धावा बोल दिया. इस क्रम में गार्ड ने इन लोगों को अंदर जाने से मना किया़ लोगों ने गार्ड का मारपीट कर घायल कर दिया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. बतौर सहायक विद्युत अभियंता बिजली की आपूर्ति कम होने से 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करना संभव नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें