10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोटो वायरल करनेवाला धराया

कार्रवाई . पुलिस ने गिरफ्तार बैंक कर्मी को भेजा जेल गोरेयाकोठी : थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी सह को-आॅपरेटिव बैंक के कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने एक युवती का आपत्तिजनक फोटो व्हाट्सएप व फेसबुक पर वायरल करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसके ऊपर युवती […]

कार्रवाई . पुलिस ने गिरफ्तार बैंक कर्मी को भेजा जेल

गोरेयाकोठी : थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी सह को-आॅपरेटिव बैंक के कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने एक युवती का आपत्तिजनक फोटो व्हाट्सएप व फेसबुक पर वायरल करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसके ऊपर युवती के परिजनों ने वायरल फोटो हटाने के नाम पर मोटी रकम मांगने का आरोप लगाया है.
वहीं, आरोपित युवक का कहना है कि उसने युवती से शादी कर ली है. दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं. युवती के परिजन दोनों को अलग करने की नीयत से यह आरोप लगा रहे हैं. मालूम हो कि थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी रामदास साह का पुत्र प्रेमचंद साह गोरेयाकोठी को-आॅपरेटिव बैंक में कर्मी के पद पर कार्यरत है. युवती के परिजनों का आरोप था कि बैंक में ही दुधरा गांव निवासी युवती, जो गोरेयाकोठी स्कूल में पढ़ती थी, का साइकिल व पोशाक की राशि लेने के लिए आना-जाना लगा रहता था.
इसी क्रम में वह उक्त कर्मी के झांसे में आ गयी. कर्मी ने उससे कई जगह सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिये. यही नहीं साथ में कुछ आपत्तिजनक फोटो खींच कर युवती पर जबरदस्ती शादी का दबाव डालने लगा. युवती ने मना किया, तो उसे उठा लेने की धमकी दी. परेशान होकर युवती ने जब अपने पिता को सारी बात बतायी, तो पिता दो-चार लोगों को लेकर हरपुर पूर्व जिला पर्षद के उम्मीदवार रामदास साह के यहां पहुंचे. परंतु, वहां भी उनके बेटे प्रेमचंद साह ने उनलोगों पर भी जबरन शादी का दबाव डाला और आनाकानी करने लगा. यही नहीं, जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया. इस घटना के दूसरे दिन युवती को बदनाम करने की नीयत से उसका फोटो फेसबुक व व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया. उसने धमकी दी कि इसकी शादी कहीं नहीं करने देंगे. उसने फोटो हटाने के एवज में चार लाख रुपये की डिमांड की. युवती के पिता के आवेदन पर पुलिस ने कांड संख्या 450/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली. मामले की छानबीन करने के बाद आरोपित युवक को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, आरोपित युवक का कहना था कि युवती व उसकी शादी हो गयी है. दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं.
युवती के परिजन युवती की दूसरी जगह शादी करना चाहते हैं. उसने इसकी गुहार पूर्व में एसपी सहित अन्य परिजनों को देकर लगायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें