केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर भेजा जायेगा प्रोडक्शन के लिए आवेदन
Advertisement
लड्डन के अधिवक्ता ने दिया प्रोडक्शन कराने का आवेदन
केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर भेजा जायेगा प्रोडक्शन के लिए आवेदन सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के सुपारी किलर अजहरूद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां के अधिवक्ता ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रोडक्शन कराने के लिए आवेदन दिया है. उसने अपने आवेदन में कहा है कि नगर थाना कांड संख्या 372/16 आर्म्स एक्ट के मामले […]
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के सुपारी किलर अजहरूद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां के अधिवक्ता ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रोडक्शन कराने के लिए आवेदन दिया है. उसने अपने आवेदन में कहा है कि नगर थाना कांड संख्या 372/16 आर्म्स एक्ट के मामले में मुकदमे की कार्रवाई आगे बढ़ाने के लिए लड्डन मियां को न्यायालय में उपस्थित कराया जाये, ताकि आरोप गठन की प्रक्रिया पूरी हो सके और गवाही प्रारंभ हो जाये. लड्डन मियां के अधिवक्ता नवीन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि न्यायालय में मेरे आवेदन को स्वीकार कर लिया गया है. कोर्ट के कार्यालय द्वारा मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा में शीघ्र ही प्रोडक्शन वारंट भेजा जायेगा.
मालूम हो कि 13 मई, 2016 को शाम के सात बजे स्टेशन रोड स्थित फलमंडी के समीप बदमाशों ने पत्रकार राजदेव रंजन को पिस्टल से गोली मार कर हत्या कर दी थी. उसके लिए हत्या व आर्म्स एक्ट की अलग-अलग प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज की गयी है. पुलिस ने नगर थाने के शुक्ल टोली मुहल्ले के नंदलाल प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार गुप्ता के पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद किया था. लड्डन मियां के अलावा अन्य अभियुक्तों का आर्म्स एक्ट का मामला प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार के न्यायालय में चल रहा है. वहीं, पत्रकार हत्या का मामला मुजफ्फरपुर सीबीआइ अदालत में चल रहा है. उसी मुकदमे की कार्रवाई के लिए सीबीआइ अदालत ने पत्रकार हत्याकांड से जुड़े अभियुक्तों में रोहित कुमार सोनी, विजय कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, रिशु कुमार, सोनू कुमार गुप्ता, लड्डन मियां, सोनी कुमार सोनी केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर में रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement