भगवानपुर हाट : सड़क दुर्घटना में मृत राणा राय की इच्छा नहीं पूरी हो सकी. वह अपनी बहन की शादी काफी धूमधाम से करना चाहता था. उसकी हसरत थी कि वह अपने हाथों को बहन को डोली में विदा करे. परंतु उसे क्या पता था कि यह इच्छा उसकी अधूरी रह जायेगी. राणा की लाडली बहन शोभा की शादी 8 जून को तय थी, बसांव गांव से बरात आनेवाली थी.
इधर बहन की शादी के लिए वह सामान की व्यवस्था करने में लगा था. राणा को क्या पता था सामान की व्यवस्था करने के दौरान चोरौली में उसका क्रूर काल इंतजार कर रहा है. मां-बाप की दस संतानों में वह सबसे छोटा था. आठ बहनों में सात का विवाह हो चुका है. छोटी बहन शोभा की शादी में सभी बहने आयी हुई है. पिता चंद्रिका राय के मुख से आवाज पहले ही जा चुकी है. वे बेटे की मौत पर कुछ कह भी नहीं पा रहे है. वहीं मां लालमुनी देवी व शादी में आई बहने दहाड़े मार कर रो रही है.