सीतामढ़ी. जमीनी विवाद में दो चचेरे भाईयों की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी संजीव कुमार की पत्नी व पुत्री को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. गिरफ्तार रिंकी कुमारी व उनकी पुत्री सिधी कुमारी को हत्या मामले में प्राथमिकी आरोपी बनाया गया था. वहीं हत्या में शामिल अन्य आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. बताया गया कि नगर थाना क्षेत्र के मेला रोड निवासी विश्वनाथ प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार व 18 वर्षीय आशीष कुमार की हत्या कर दी गयी थी. जिसमें उसके चचेरे भाई संजीव कुमार, पत्नी रिंकी देवी, पुत्री सिद्मी कुमारी, सूरज कुमार, डा अजय सिंह के साथ कुछ अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि आकाश व आशीष हत्या मामले में जांच के बाद दोनों प्राथमिकी आरोपी रिंकी देवी व सिद्वी को पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बाकी आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों द्वारा छापेमारी की जा रही है. हत्या को दुर्घटना दिखाने के लिए शरीर पर चला दिया चक्का. पुलिस सूत्रों पर भरोसा करें तो आरोपितों ने आकाश व आशीष की हत्या करने के बाद पुलिस की आंखों में धुल झोंकने के लिए साजिश रची. हत्या के बाद आरोपितों ने दोनों भाई के गर्दन व पेट पर चार पहिया वाहन का चक्का चढ़ा दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी कुछ यही बयां कर रही है. रूह कंपकंपा देने वाली इस घटना को एसपी मनोज कुमार तिवारी काफी गंभीरता से ले रहे है. उन्होंने घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है, जो संभावित स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. खासतौर पर नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पसीना बहा रहे है.
BREAKING NEWS
दोहरा हत्याकांड : मुख्य आरोपितकी पत्नी व बेटी को पुलिस ने भेजा जेल
जमीनी विवाद में दो चचेरे भाईयों की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी संजीव कुमार की पत्नी व पुत्री को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement