20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो से नौ सितंबर तक होगा गृहरक्षकों का नामांकन

गृह रक्षकों के नामांकन की पूर्व तैयारी को लेकर डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में पुलिस लाइन में गुरुवार को बैठक हुई,

सीतामढ़ी. गृह रक्षकों के नामांकन की पूर्व तैयारी को लेकर डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में पुलिस लाइन में गुरुवार को बैठक हुई, जिसमें एसपी मनोज कुमार, तिवारी, डीडीसी मनन राम, होमगार्ड कमांडेंट गौतम कुमार, एडीएम, विभागीय जांच व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. मौके पर विभागीय कमांडेंट ने होमगार्ड के नामांकन से संबंधित अबतक की तैयारियों की जानकारी दी. डीएम ने सभी तैयारियां पूरी कर लेने का निर्देश दिया. कहा कि हर पहलू को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ, शांतिपूर्ण व पारदर्शी नामांकन की प्रक्रिया संपन्न करें. बैठक के बाद डीएम समेत अन्य अधिकारी आयोजन स्थल का विजिट किये.

— पुलिस लाइन में होगी शारीरिक जांच

डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि विज्ञापन संख्या 01/2009 एवं 02/2011 के आलोक में गृह रक्षकों की शारीरिक समक्षता की जांच दो से नौ सितंबर तक की जाएगी. बताया, अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि को शैक्षणिक योग्यता, जाति, आवासीय, आधार कार्ड, आवेदन की पावती प्रति व अन्य प्रमाण-पत्र की मूल प्रति के साथ ही पासपोर्ट साइज का दो रंगीन फोटो के साथ आना है. आवेदकों द्वारा समर्पित आवेदन-पत्र की प्राप्ति रसीद ही उनका प्रवेश पत्र माना जाएगा. दूसरा पावती नही मिलेगा. जिनका प्राप्ति रसीद गुम या खो गया हो, वे शारीरिक समक्षता जांच के लिए जिला के वेबसाइट सीतामढ़ी डॉट एनआईसी डॉट इन पर नामांकन हेतु प्रकाशित मास्टर चार्ट से संबंधित पृष्ठ की प्रति के साथ पुलिस केंद्र में उपस्थित होंगे. सभी अभ्यर्थियों का आधार आधारित बायोमेट्रिक जांच भी की जाएगी. निबंधन आठ बजे पूर्वाह्न तक ही होगा. गलत आधार कार्ड प्रस्तुत करने पर विधि-सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी.

— प्रखंडवार तिथि निर्धारित

विज्ञापन संख्या–01/2009 के आलोक में दो सितंबर को डुमरा, बेलसंड परसौनी, तीन सितंबर को बथनाहा, रुन्नीसैदपुर, पुपरी, नानपुर, बोखड़ा, चोरौत, सीतामढ़ी शहरी व बाजपट्टी, चार सितंबर को रीगा, बैरगनिया, मेजरगंज, सुप्पी, सोनबरसा, परिहार व सुरसंड, जबकि विज्ञापन संख्या–02/2011 के आलोक में छह सितंबर को डुमरा व बेलसंड, सात सितंबर को बथनाहा, बाजपट्टी, सुरसंड, सीतामढ़ी शहरी, पुपरी व चोरौत, आठ सितंबर को रीगा, बैरगनिया, सुप्पी, मेजरगंज व परसौनी एवं नौ सितंबर को रुन्नीसैदपुर, नानपुर, बोखड़ा, सोनबरसा व परिहार के अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें