Advertisement
अज्ञात वाहन ने चिमनी के मुंशी को मारी ठोकर
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-शिवहर एनएच 104 के भोरहा चौक के पास शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने चिमनी में मुंशी के पद पर कार्यरत मेजरगंज थाना के बराही चिंतामन निवासी जगन्नाथ सिंह के पुत्र कामोद कुमार सिंह को ठोकर मार दी. जिससे वह सड़क के किनारे तकरीबन 20 फीट गहरे खाईं में गिर गया. […]
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-शिवहर एनएच 104 के भोरहा चौक के पास शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने चिमनी में मुंशी के पद पर कार्यरत मेजरगंज थाना के बराही चिंतामन निवासी जगन्नाथ सिंह के पुत्र कामोद कुमार सिंह को ठोकर मार दी. जिससे वह सड़क के किनारे तकरीबन 20 फीट गहरे खाईं में गिर गया.
खाईं में गिरने के कारण जहां आस पास के लोगों को इसकी जानकारी नहीं मिली. वहीं कामोद कुमार सिंह घंटों खाईं में पड़ा रहा. इसी बीच घास काटने निकले लोगों की नजर पड़ी. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुनौरा ओपी प्रभारी ज्ञान प्रकाश के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने खाईं में गिरे मुंशी को बाहर निकाला. साथ हीं इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी चिकित्सा जारी है. हालांकि उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बेहोशी की अवस्था में रहने के कारण पुलिस उसका बयान दर्ज नहीं कर सकी है.
बताया गया है कि कामोद भोरहा स्थित एक चिमनी में मुंशी के पद पर तैनात है. शुक्रवार को वह चिमनी पर जा रहा था. इसी क्रम में अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement