सड़क हादसा. घटना मेजरगंज थाने के रामपत पकड़ी गांव की, पति जख्मी
Advertisement
ट्रैक्टर की ठोकर से महिला की मौत
सड़क हादसा. घटना मेजरगंज थाने के रामपत पकड़ी गांव की, पति जख्मी मेजरगंज : सोनबरसा-मेजरगंज मुख्य पथ पर रामपत पकड़ी गांव के पास रविवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दी. जिससे मौके पर ही थाना क्षेत्र के डुमरी खुर्द गांव निवासी मिश्रीलाल साह की पत्नी रीता देवी (28 वर्ष) की […]
मेजरगंज : सोनबरसा-मेजरगंज मुख्य पथ पर रामपत पकड़ी गांव के पास रविवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दी. जिससे मौके पर ही थाना क्षेत्र के डुमरी खुर्द गांव निवासी मिश्रीलाल साह की पत्नी रीता देवी (28 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकी पति मिश्री लाल साह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए मेजरगंज रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.
वहीं ट्रैक्टर को जब्त करते हुए चालक बेला थाना के नरगा निवासी भुवन राय को गिरफ्तार कर लिया. घटना की बाबत जख्मी मिश्री लाल साह के फर्द बयान पर मेजरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें चालक पर लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया है. बताया गया है कि थाना क्षेत्र के डुमरी खुर्द गांव निवासी मिश्रीलाल साह अपनी पत्नी रीता देवी के साथ बाइक नंबर बीआर 30 एफ -3439 पर सवार होकर कन्हौली अपने मामा की लड़की की शादी में भाग लेने जा रहा था. इसी क्रम में रामपत पकड़ी गांव के पास ट्रैक्टर नंबर बीआर 30 जी-5342 से साइड लेने के क्रम में वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी पत्नी रीता देवी की मौत हो गयी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और इसकी सूचना थाना को दी. सूचना के बाद थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान व सहायक अवर निरीक्षक सुभाष चंद्र सिंह सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पहुंच शव व ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही चालक बेला थाना के नरगा गांव निवासी भुवन राय को गिरफ्तार कर लिया. उक्त ट्रैक्टर प्रीत कंपनी के नरगा निवासी शैलेंद्र राय का बताया गया है. ट्रैक्टर मेजरगंज के बहेरा गांव से गेहूं का भूसा लाद कर नरगा लौट रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement