22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में एक की मौत, तीन जख्मी

सीतामढ़ी : नगर थाने के पुनौरा ओपी के पमरा गांव के वार्ड एक में सोमवार की रात अगलगी की घटना में 13 लोगों के घर जल गये. इसमें उनके घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. आग के कारण धुएं से दम घुटने से सेवानिवृत्त शिक्षक राम भजन दास की पत्नी शिव […]

सीतामढ़ी : नगर थाने के पुनौरा ओपी के पमरा गांव के वार्ड एक में सोमवार की रात अगलगी की घटना में 13 लोगों के घर जल गये. इसमें उनके घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. आग के कारण धुएं से दम घुटने से सेवानिवृत्त शिक्षक राम भजन दास की पत्नी शिव दुलारी देवी (60) की मौत हो गयी. आग बुझाने के क्रम में वैद्यनाथ बैठा की पत्नी संझा देवी, रमबतिया देवी व ललन राय झुलस गये. तीनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात पमरा वार्ड एक निवासी वैद्यनाथ बैठा के घर में रखा एलपीजी सिलिंडर अचानक फट गया. इसके कारण घर में आग

अगलगी में एक
तेज धमाकों की आवाज सुन लोगों की नींद टूटी. लोग जब तक कुछ समझ पाते, आग की लपटें फैलने लगीं. इससे पड़ोसी शत्रुघ्न बैठा के घर में रखा एलपीजी सिलिंडर भी ब्लास्ट कर गया. इसके बाद आग ने पूरी बस्ती को अपने आगोश में ले लिया. लोगों में अफरातफरी मच गयी. लोग बदहवास होकर भागने लगे. सूचना मिलते ही नगर थाना, परसौनी थाना व पुनौरा ओपी पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की तीन टीमें मौके पर पहुंचीं. घंटों प्रयास के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया. इस घटना में बैद्यनाथ बैठा, शत्रुघ्न बैठा, भरत बैठा, नंदलाल बैठा, शत्रुघ्न दास, सगुनी दास, रघुवर दास,
राम विनय दास, सज्जन दास, अश्विनी कुमार, ललन दास, शिव शंकर दास, नंदलाल ठाकुर व रामपाल दास के घर समेत अन्न, वस्त्र, नकद, जेवरात, बरतन, उपस्कर, टीवी, मोबाइल जल गये. एक भैंस व चार बकरियों समेत पांच मवेशियों की भी जल कर मौत हो गयी. घटना के बाद 13 परिवारों के 70 से अधिक लोग खुले आसमान के नीचे आ गये हैं. मंगलवार को अधिकारियों की टीम ने पमरा पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. डुमरा प्रखंड के प्रभारी बीडीओ अजय कुमार चौबे ने बताया कि पीड़ितों को सहायता मुहैया कराने के लिए पहल जारी है.
13 लोगों के घर जले, पांच लाख की संपत्ति की क्षति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें