17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी के मामले में एक और गिरफ्तार

सफलता . लगातार दे रहे थे चिकित्सक को धमकी बैरगनिया : बैरगनिया शहर के काली मंदिर रोड स्थित शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डा प्रदीप जायसवाल से रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस ने एक और बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान डुमरवाना निवासी अजीत गिरी के रूप में की गयी है. […]

सफलता . लगातार दे रहे थे चिकित्सक को धमकी

बैरगनिया : बैरगनिया शहर के काली मंदिर रोड स्थित शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डा प्रदीप जायसवाल से रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस ने एक और बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान डुमरवाना निवासी अजीत गिरी के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी व अवर निरीक्षक विजय सिंह ने सशस्त्र बल के साथ छापेमारी कर अजीत को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. वहीं पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है
. अजीत पर पूर्व में भी रंगदारी का एक मामला थाने में दर्ज है.
पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले डॉ प्रदीप जायसवाल ने बैरगनिया शहर के काली मंदिर रोड स्थित प्रतिष्ठित शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों में शामिल डॉ प्रदीप जायसवाल के मोबाइल नंबर 8804764620 पर 5 मार्च की सुबह 5.59 मिनट पर नेपाली नंबर 977-9807213649 से कॉल आया. कॉल करने वाले ने धमकी भरे लहजे में बात की थी. वहीं बतौर रंगदारी चार लाख रुपये मांगी थी. कॉलर ने नाम बताने से परहेज रखा था. वहीं दो दिनों के भीतर रंगदारी नहीं अदा करने पर हत्या की धमकी भी दी थी. इसके बाद चिकित्सक ने थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी थी. पुलिस ने जांच शुरू की ही थी कि बदमाश चिकित्सक के मोबाइल पर मैसेज भेज कर लगातार धमकी दे रहे थे. जबकि चिकित्सक का मोबाइल पुलिस के पास था.
पुलिस ने जाल बिछाया और बदमाशों को रंगदारी देने के लिए आठ मार्च को आने का मैसेज भेज दिया. आठ मार्च की सुबह जैसे ही पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना के पदुमकेर निवासी प्रदीप कुमार व ढाका थाना के भंडार खरिहनिया निवासी धर्मेंद्र कुशवाहा काली मंदिर रोड स्थित चिकित्सक के क्लिनिक में पहुंचे, पहले से सादे लिवास में मौजूद थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी समेत पुलिस ने दोनों बदमाश को दबोच लिया था. वहीं दोनों के पास से एक कट्टा, दो ज़िंदा कारतूस, तीन मोबाइल सेट, चार सिम व बगैर कागजात के हीरो स्पेलेंडर बाइक नंबर बीआर 30 डी-0571 जब्त किया था. पूछताछ में बदमाशों ने अजीत के नाम का खुलासा किया था. पुलिस तभी से अजीत की तलाश में थी. जबकी अजीत फरार चल रहा था. इसी बीच शनिवार की रात उसके डुमरबाना में होने की मिली गुप्त सूचना के बाद की गयी छापेमारी में वह पकड़ा गया.
गिरफ्तार बदमाशों ने किया था खुलासा
पांच मार्च को मोबाइल पर कॉल कर बैरगनिया के चिकित्सक डाॅ प्रदीप जायसवाल से बदमाशों ने मांगी थी चार लाख की रंगदारी
आठ मार्च को रंगदारी वसूलने पहुंचे दो बदमाशों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
एक कट्टा, दो कारतूस, तीन मोबाइल व एक बाइक जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें