सीतामढ़ी : शहर से सटे सीतामढ़ी-रीगा पथ में मनियारी चौक के पास रविवार की सुबह वाहन की ठोकर से बाइक सवार साले-बहनोई की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मृतकों की पहचान सीतामढ़ी नगर थाना के पुनौरा निवासी रंजीत राय व उसके साले रीगा थाना के बभनगामा निवासी राजू राय के रूप में की गयी है.
घटना से आक्रोशित लोगों ने मनियारी चौक के पास सड़क जाम कर दी. वहीं कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर घंटों प्रदर्शन किया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. बताया जाता है कि पुनौरा निवासी रंजीत राय बभनगामा स्थित अपनी ससुराल में आया था. रविवार की सुबह वह अपने साला राजू राय के साथ बाइक से सीतामढ़ी लौट रहा था. इसी बीच मनियारी चौक स्थित स्कूल के समीप अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. इससे राजू राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.