सीतामढ़ी : शहर से सटे नोनिया टोल वार्ड सात में बतौर दहेज पांच लाख रुपये नहीं मिलने से नाराज ससुरालवालों ने रौशन खातून नामक 35 वर्षीया विवाहिता को केरोसिन डाल आग लगा कर जिंदा जला दिया.
Advertisement
विवाहिता को जिंदा जलाया वारदात. नगर थाना क्षेत्र के नोनिया टोल में हुई घटना
सीतामढ़ी : शहर से सटे नोनिया टोल वार्ड सात में बतौर दहेज पांच लाख रुपये नहीं मिलने से नाराज ससुरालवालों ने रौशन खातून नामक 35 वर्षीया विवाहिता को केरोसिन डाल आग लगा कर जिंदा जला दिया. पड़ोसियों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम […]
पड़ोसियों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया, जबकि मौके से मृतका के पति मो चांद व सास मुस्तकीमा खातून को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव को मृतका की मां दरभंगा जिले के जाले उत्तरी पंचायत के दर्जी मोहल्ला निवासी सहानी खातून को सौंप दिया है.
सहानी खातून के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में गिरफ्तार पति व सास के अलावा मृतका के भैसूर नूर मुहम्मद, पीर मुहम्मद, देवर मो हसन, मो अमीर व ननद नसीमा खातून समेत सात को आरोपित किया है. बताया है कि 15 साल पूर्व उसने अपनी बेटी रौशन खातून की शादी नोनिया टोल वार्ड 7 निवासी मो चांद के साथ हुई थी.
शादी के बाद से पति समेत ससुराल वाले बतौर दहेज पांच लाख रुपये मांग रहे थे. जिसमें उसने एक माह पूर्व ही 50 हजार रुपये दिया भी था. लेकिन बुधवार की रात पति समेत ससुराल वालों ने उसे जिंदा जला दिया. पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सास व पति को गिरफ्तार कर लिया. बताया कि मृतका को तीन पुत्र व एक पुत्री समेत चार छोटे-छोटे बच्चे है.
गिरफ्तार मुस्तकीमा खातून ने बताया है कि मो चांद मुंबई में सिलाई का काम करता है, वह कल ही मुंबई से घर लौटा है. दोनों पति -पत्नी में मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था. इधर, गिरफ्तार मो चांद का हाथ जला हुआ है, पुलिस यह जानने में लगी है कि उसका हाथ कैसे जला. हालांकि उसने आग बुझाने के क्रम में हाथ जलने की बात कहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement