बैरगनिया : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन के जवानों ने मंगलवार को वंशी चाचा सेतु के पास से भारी मात्रा में तस्करी के सामान के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार श्याम कुमार एवं रवि कुमार नगर पंचायत के माइ स्थान मुहल्ले का रहनेवाला है. सहायक सेनानायक सचिन कुमार ने बताया कि तस्कर के पास से 312 बोतल डिव्यू फेयर स्प्रे, ब्लेड, इलायची, दो मोबाइल एवं एक बड़ा चाकू बरामद किया गया है.
तस्कर की बाइक(बीआर 30एम 9723) भी जब्त किया गया है. जब्त सामान व तस्कर को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पकड़े गये तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.