10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन से 20 बालश्रमिक मुक्त

कार्रवाई . एसएसबी 51 वीं बटालियन के जवानों ने चलाया सर्च अभियान सीतामढ़ी : एसएसबी 51 वीं बटालियन के जवानों ने सीतामढ़ी स्टेशन पर छापेमारी कर 20 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. नौ बिचौलियों को भी गिरफ्तार कर जीआरपी के हवाले कर दिया. मुक्त बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है. जवानों ने […]

कार्रवाई . एसएसबी 51 वीं बटालियन के जवानों ने चलाया सर्च अभियान

सीतामढ़ी : एसएसबी 51 वीं बटालियन के जवानों ने सीतामढ़ी स्टेशन पर छापेमारी कर 20 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. नौ बिचौलियों को भी गिरफ्तार कर जीआरपी के हवाले कर दिया. मुक्त बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है. जवानों ने यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब बिचौलिये बच्चों को लेकर कामाख्या-कटरा एक्सप्रेस से रवाना होनेवाले थे.
गिरफ्तार बिचौलियों में परिहार थाना के खैरबा टोला वार्ड सात निवासी शहजाद, मो साबिर, मसाही का नरेश मंडल, बथनाहा थाना के लतीपुर का रामेश्वर शामिल हैं. बेला थाना के नरंगा का मनोज कुमार, बसीर अहमद, दाऊद अंसारी, सोनबरसा थाने के हनुमाननगर का सुरेश पासवान व सुरसंड थाने के ख्वाजा नगर का नूर आलम भी पकड़े गये हैं.
कमांडेंट नवीन कुमार ने बताया कि बच्चों को बालश्रम के लिए बिचौलिये जालंधर व लुधियाना ले जा रहे थे. बच्चों को कामाख्या-कटरा एक्सप्रेस से ले जाने की तैयारी थी. मिली गुप्त सूचना के बाद उन्होंने डिप्टी कमांडेंट शाश्वत पांडेय के नेतृत्व में एक टीम गठित की. इसमें रत्नाकर सोनेवाल, खुशवीर सिंह, सुनील कुमार व अधिकारी सिंह सहित 10 जवानों को शामिल किया गया. टीम ने तय रणनीति के तहत स्टेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया. जहां से 20 बच्चों को मुक्त कराया गया. नौ बिचौलिये पकड़े गये.
कामाख्या-कटरा एक्सप्रेस से बच्चों को ले जाने की थी तैयारी
गिरफ्तार बिचौलियों को किया जीआरपी के हवाले
मुक्त बच्चों को किया चाइल्ड लाइन के हवाले
टीम गठित कर अिधकारियों ने स्टेशन पर की छापेमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें