रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा की घटना, डायन होने का आरोप लगा किया हमला
Advertisement
मां-पुत्र समेत तीन जख्मी
रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा की घटना, डायन होने का आरोप लगा किया हमला सीतामढ़ी : रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा वार्ड संख्या-14 में रविवार को डायन के आरोप में मां-पुत्र समेत तीन को जख्मी कर दिया. जख्मी महिला (65 वर्ष), पुत्र एवं पतोहू को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. […]
सीतामढ़ी : रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा वार्ड संख्या-14 में रविवार को डायन के आरोप में मां-पुत्र समेत तीन को जख्मी कर दिया. जख्मी महिला (65 वर्ष), पुत्र एवं पतोहू को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. महिला को मैला पिलाने का भी प्रयास किया गया. नगर थाने की पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया है. जिसमें गांव के ही हरेंद्र राय, धर्मेंद्र राय, रामजन्म राय एवं गीता देवी को आरोपित किया है. जानकारी के अनुसार, आरोपित राम जन्म राय की पुत्री की मौत बीमारी के कारण दिवाली के दिन मौत हो गयी. राम जन्म राय ने पुत्री की मौत की वजह जादू-टोना को माना. पड़ोसी महिला पर डायन होने का आरोप लगाते हुए जादू-टोना से पुत्री को मार देने की बात कही. इसको लेकर दोनों ओर से कहा-सुनी हो गयी. आरोपितों ने हाथ में मैला लेकर लाठी, डंडा व रॉड से महिला पर हमला कर दिया. मां को पीटते देख पति के साथ बचाव में आया. उक्त दोनों की भी जबरदस्त पिटाई कर दी.
बाइक की ठोकर से जख्मी : सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के भैरोकोठी चौक पर रविवार को बाइक की ठोकर से एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी भिखारी राय के पुत्र सुरेश राय(40 वर्ष) को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. उधर बाइक सवार व्यक्ति दुर्घटना के बाद बाइक छोड़ कर फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement