सीतामढ़ी : जिला जदयू की बैठक मंगलवार को स्थानीय पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष मो ज्याउद्दीन खां की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शराबबंदी के समर्थन में आगामी 21 जनवरी को आयोजित होनेवाले मानव शृंखला की सफलता को लेकर विचार विमर्श किया गया. उपस्थित लोगों ने शराबबंदी के महत्व एवं उसके लिए मानव शृंखला बनाये जाने पर प्रकाश डाला. इस ऐतिहासिक कार्य में पूरी ईमानदारी एवं तत्परता से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया गया.
वक्ताओं ने कहा कि इससे विश्व में अपने तरह का अद्वितीय कार्य है, जिसके द्वारा बिहार का मान-सम्मान विश्व पटल पर स्थापित होगा. बैठक में प्रदेश से प्रतिनियुक्त मानव शृंखला प्रभारी प्रो(डॉ) युनुस हुसैन के अलावा पूर्व सांसद डॉ अर्जुन राय, विधायक डॉ रंजू गीता, विधान पार्षद राजकिशोर कुशवाहा, पूर्व विधायक मो खलील अंसारी, जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र साह, नागेंद्र प्रसाद सिंह, आरती प्रधान, अरुण कुमार सिंह, चंदेश्वर नारायण सिंह, रामबाबू यादव, नवल किशोर, शोभा देवी, लालबाबू मंडल, धीरेंद्र पटेल, मो जुनैद, शशि कुमार सिंह, लालू प्रसाद यादव, संजय सर्राफ, शंभु शंकर यादव, शंकर बैठा, प्रो अमर सिंह, ईश्वर नारायण साह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.