सीतामढ़ी/बेला : बेला थाना क्षेत्र के चांदी रजवाड़ा गांव में पति समेत ससुराल वालों ने अमृता देवी नामक 22 वर्षीया विवाहिता की हत्या कर दी. मृतका के पिता बेला थाने के हरदहिया निवासी सीताराम महतो की सूचना पर मौके पर पहुंची बेला पुलिस ने मृतका के पति संजय महतो को गिरफ्तार कर लिया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद मायका वालों को सौंप दिया.
Advertisement
बेला में विवाहिता की हत्या वारदात . चांदी रजवाड़ा गांव की घटना, पति गिरफ्तार
सीतामढ़ी/बेला : बेला थाना क्षेत्र के चांदी रजवाड़ा गांव में पति समेत ससुराल वालों ने अमृता देवी नामक 22 वर्षीया विवाहिता की हत्या कर दी. मृतका के पिता बेला थाने के हरदहिया निवासी सीताराम महतो की सूचना पर मौके पर पहुंची बेला पुलिस ने मृतका के पति संजय महतो को गिरफ्तार कर लिया. वहीं शव […]
घटना की बाबत मृतका के पिता सीताराम महतो के आवेदन पर बेला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें मृतका के पति संजय महतो के अलावा ससुर शीतल महतो, सास व ननद को आरोपित किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारोपित पति संजय महतो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बेला थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया है
कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहीं है. जबकि सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने जहर देकर व सिर पर प्रहार कर हत्या की बात कहीं है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बेला थाने के हरदहिया निवासी सीताराम महतो ने अपनी पुत्री अमृता देवी की शादी बेला थाना क्षेत्र के ही चांदी रजवाड़ा निवासी शीतल महतो के पुत्र संजय महतो से ढाई साल पूर्व की थी.
शादी के कुछ समय बाद से ही पति समेत ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे. साथ ही मारपीट करते थे. सोमवार की सुबह अमृता ने अपने पिता को मोबाइल पर कॉल कर पति समेत ससुराल वालों द्वारा मारपीट करने की जानकारी दी थी. वहीं बताया था कि ससुराल वाले उसे मायका जाने की बात कह रहे है. सीताराम महतो ने अमृता को दो दिन बाद ससुराल से बुलाकर लाने की बात कहीं थी. सोमवार की शाम ही सीताराम महतो के घर तीन युवक पहुंचे और उन्हें अमृता के मौत की जानकारी दी.
सूचना मिलते ही श्री महतो बेटी के ससुराल चांदी रजवाड़ा पहुंचे जहां आंगन में बेटी का शव पाया. इस संबंध में पूछताछ करने पर ससुराल वालों ने उन्हें माकूल जवाब नहीं दिया. अमृता के सिर पर जख्म के निशान देख उन्हें शक हुआ. उन्होंने तुरंत बेला थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश चौधरी सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया. वहीं आरोपित पति संजय महतो को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने मंगलवार को सीतामढ़ी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा अमृता का शव उसके पिता को सौंप दिया. वहीं घटना की बाबत प्राथमिकी दर्ज कर संजय महतो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा
पति, सास, ससुर व ननद के खिलाफ प्राथमिकी
ढाई साल पूर्व हुई थी अमृता देवी की शादी
पति समेत ससुरालवाले करते थे प्रताड़ित
चिकित्सकों ने जतायी जहर देकर हत्या की आशंका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement