बेला (सीतामढ़ी) : बेला थाना क्षेत्र के मुजौलिया गांव में शनिवार की रात डेढ़ दर्जन सशस्त्र डकैतों ने डाॅक्टर व व्यवसायी समेत तीन घरों में धावा बोल कर चार लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली. तकरीबन डेढ़ घंटे तक इलाके में लूटपाट मचाने के बाद डकैत फरार हो गये. इस दौरान डकैतों ने पांच बम विस्फोट भी किये. डकैतों ने खाद-बीज व्यवसायी सुभाष कुमार के घर से 80 हजार नकद, जेवरात व कीमती वस्त्र समेत दो लाख रुपये मूल्य
Advertisement
बेला में डाॅक्टर व व्यवसायी के घरों में डकैती, बम िवस्फोट
बेला (सीतामढ़ी) : बेला थाना क्षेत्र के मुजौलिया गांव में शनिवार की रात डेढ़ दर्जन सशस्त्र डकैतों ने डाॅक्टर व व्यवसायी समेत तीन घरों में धावा बोल कर चार लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली. तकरीबन डेढ़ घंटे तक इलाके में लूटपाट मचाने के बाद डकैत फरार हो गये. इस दौरान डकैतों ने पांच […]
की संपत्ति लूट ली. वहीं सोनबरसा पीएचसी में तैनात डाॅक्टर योगेंद्र साह के घर से नगद, जेवरात व कीमती वस्त्र समेत सवा लाख रुपये तथा हामिद अंसारी के घर से नकद व जेवरात समेत 75 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति लूट ली. घटना की सूचना के बाद बेला थाने के अवर निरीक्षक उज्जवल कुमार व लालबंदी एसएसबी कैंप के इंस्पेक्टर कर्ण बहादुर छेत्री ने जवानों के साथ मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. घटना की बाबत खाद-बीज व्यवसायी सुभाष कुमार के आवेदन पर बेला थाने में अज्ञात डकैतों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर डकैतों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.
वारदात को अंजाम देने के बाद किया बम विस्फोट
जानकारी के अनुसार काले लिबास में मुजौलिया गांव में पहुंचे डेढ़ दर्जन सशस्त्र डकैतों ने सबसे पहले खाद-बीज व्यवसायी ओम साई इंटरप्राइजेज के संचालक सुभाष कुमार के घर को निशाना बनाया. मेन गेट का दरवाजा तोड़ उसके घर में घुसे डकैतों ने व्यवसायी सुभाष कुमार व उसके भतीजे अमित कुमार को आर्म्स का भय दिखा पहले मारपीट की, फिर दोनों को एक कमरे में बंधक बनाने के बाद अलमारी व बक्सा तोड़ कर 80 हजार नकद, दो मोबाइल, सोने की चेन व अंगूठी तथा कीमती कपड़ा लूट फरार हो गये. यहां आधा घंटे तक लूटपाट करने के बाद बगल के डॉ योगेंद्र साह के मकान का मेन गेट तोड़ पहली मंजिल पर पहुंचे. डकैतों की गेट तोड़ने की आवाज सुन कर डाॅ योगेंद्र साह अपनी पत्नी के साथ मकान की छत पर पहुंच गये और छत पर जानेवाली सीढ़ी के गेट को बंद कर दिया. कुछ देर बाद डाॅ योगेंद्र साह दूसरे की छत पर कूद गये, जबकि इस दौरान डकैतों ने गोदरेज, अटैची व बक्सा तोड़ नगद, जेवरात, दो मोबाइल व कीमती वस्त्र लूट फरार हो गये. भागने के क्रम में डकैतों ने डाॅ योगेंद्र साह के मकान के पास तीन बम विस्फोट कर दहशत फैलाये. इसके बाद डकैत रैन टोला स्थित हामिद अंसारी के मकान में रोशनदान के रास्ते घुस कर उसकी पत्नी सलमा खातून को कब्जे में लेकर 2 हजार नगद, 45 हजार के जेवरात व कीमती वस्त्र लूट भाग निकले. इस दौरान यहां डकैतों ने दो बम विस्फोट कर दहशत फैला दिया. हामिद अंसारी लुधियाना में नौकरी करता है. घर पर केवल महिलाएं थीं.
सोनबरसा पीएचसी में तैनात हैं डाॅ योगेंद्र साह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement