Advertisement
प्रखंडों में भी ठिठुरे लोग
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर ही नहीं पूरे जिले में ठंड का कहर जारी है. वहीं सर्दी की सितम से लोग परेशान है. ठंड के चलते आम आदमी की जिंदगी पर प्रभाव पड़ रहा है. वहीं वाहनों का परिचालन भी बाधित है. बाजारों में मंदी है और लोग घरों में दुबके है. रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर के […]
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर ही नहीं पूरे जिले में ठंड का कहर जारी है. वहीं सर्दी की सितम से लोग परेशान है. ठंड के चलते आम आदमी की जिंदगी पर प्रभाव पड़ रहा है. वहीं वाहनों का परिचालन भी बाधित है. बाजारों में मंदी है और लोग घरों में दुबके है.
रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर के इलाकों में ठंड का जबरदस्त प्रभाव दिख रहा है. शुक्रवार की सुबह बहिलवाड़ा गांव में भल्लू कामती की मौत ठंड से गयी. इधर, एनएच 77 पर वाहनों का परिचालन प्रभावित हुआ, जबकि बाजारों में मंदी छाया रहा.
बाजपट्टी : कड़ाके की ठंड व पछिया हवा के चलते बाजपट्टी प्रखंड मुख्यालय सहित पूरा इलाका शीतलहर की चपेट में है. इलाके में अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग परेशान है. प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के समीप लोग कूड़ा-कचरा जलाकर किसी तरह ठंड से बचने का प्रयास करते दिखे.
रीगा : लगातार जारी ठंड के चलते रीगा में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं सड़कों पर लोगों का चलना काफी कम हो गया है. ठंड के चलते बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है. लोग अलाव जला कर जैसे-तैसे ठंड से बच रहे है. मोहन पासवान, सुधीर राम, कैलाश महतो व बिंदेश्वर शाह ने बताया कि सर्दी का मौसम गरीबों की परीक्षा लेने वाला होता है.
चोरौत : शीतल हवाओं के साथ जारी शीतलहर व कोहरे से आमलोगों का जनजीवन ठहर सा गया है. कड़ाके की ठंड से लोग घर से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं . प्रखंड क्षेत्र के साथ ही गांवों के चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था को लेकर जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्र, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष हेमंत शुक्ला व विधायक प्रतिनिधि जब्बार अंसारी आदि ने जिला प्रशासन व प्रखंड प्रशासन से अविलंब अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है.
बोखड़ा : जिले के बोखड़ा प्रखंड में इन दिनों ठंड के जारी कहर के बीच लोग अपने घरों में दुबकने को विवश हैं. घने कोहरे व पाला कि बीच जन जीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है. प्रशासनिक स्तर पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने के चलते लोग खुद जगह-जगह अलाव की व्यवस्था कर ठंड से बचाव में लगे है.
वार्ड सदस्य सूरन राम, शिवलाल राम, रणजीत कुमार झा, विकास कुमार छोटन, छरपाल ठाकुर, महेंद्र राउत, कवींद्र ठाकुर, श्रवण कुमार झा व दीपू झा आदि ने जनहित में अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है़
रोगों का बढ़ने लगा प्रसार : जिले में ठंड बढ़ने के साथ ही बीमारियों का प्रसार बढ़ने लगा है. सर्दी, खांसी, बुखार, बदन दर्द, जोड़ों का दर्द, पीलिया, कोल्ड डायरिया व कै-दस्त आदि बीमारियों का प्रसार लगातार बढ़ रहा है. इन बीमारियों का असर सर्वाधिक छोटे बच्चों व वृद्धों में ज्यादा दिख रहा है. सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी तक व निजी क्लीनिकों में रोगियों की रोजाना लगातार उमड़ती भीड़ रोगों के प्रसार को खुद ब खुद बयां कर रहीं है.
आलू पर झुलसा रोग का साया : ठंड व पाला पड़ने के बाद फसलों की सेहत भी प्रभावित हो रहा है. पाला गिरने के बाद अब आलू पर झुलसा का साया मंडराने लगा है. जबकि अन्य कई साग – सब्जी पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है. लिहाजा किसान चिंतित है.अगर इसी तरह पाला गिरता रहा तो आलू पर झुलसा रोग का असर होना तय है.
शीतलहर के बढ़ते प्रभाव के बीच डीएम राजीव रौशन ने शुक्रवार से प्राथमिक स्कूलों में पठन- पाठन पर अगले दो दिनों के लिए रोक लगा दी है. जबकि मध्य विद्यालयों में पहली से पांचवी कक्षा तक वर्ग कक्ष संचालन पर रोक लगा दी है. डीएम ने निजी स्कूलों में भी पहली से पांचवी कक्षा कक्षा तक के वर्ग कक्ष संचालन पर रोक लगायी है. यह रोक शनिवार तक लगी रहेगी. बावजूद इसके मौसम के तेवर में बदलाव नहीं आया तो समय सीमा बढायी जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement