रून्नीसैदपुर : प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को बागमती परिसदन में प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार छोटू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विधायक मंगीता देवी ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाते हुये सरकार प्रायोजित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर बल दिया. कहा, नीतीश व लालू जी के नेतृत्व में बिहार न्याय के साथ विकास के पथ पर अग्रसर है.
लोग अमन-चैन की जिंदगी जी रहे हैं. सरकार के सात निश्चय योजना पर विस्तार से चर्चा करते हुये महिंदवारा व मानिकचौक को प्रखंड का दर्जा दिलाने के लिये किये गये प्रयास की भी जानकारी दी. विधायक प्रतिनिधि भारत भूषण उर्फ गुड्डू यादव ने कहा कि कार्यकताओं के कदम से कदम मिला कर चलने के लिए वे हमेशा तैयार हैं. सरकार की हर घर नल-जल की योजना को हर हाल में सफल बनाने के लिये लोगों को प्रेरित करने की जरूरत है ताकि समय आने पर उसका पूरा-पूरा लाभ सबों को मिल सके.
मौके पर नीलकंठ पंचायत के उप मुखिया नागेंद्र प्रसाद व रामपुकार साह ने भाजपा को छोड़ राजद की सदस्यता ग्रहण किये और अपने-अपने घर पर राजद का झंडा लगाने का निर्णय लिया. मौके पर प्रो रजी अहमद, भोला राय, शत्रुघ्न सिंह, उमा शंकर, मो इब्राहिम, अनिमा देवी, नागेश्वर राय, धीरेंद्र कापड़, अरूण कुमार सिंह, कमलेश ठाकुर, महेंद्र साह, रमेश राउत, विद्यानंद यादव, रमाशंकर राय, व सराज राय समेत अन्य मौजूद थे.