डुमराः जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित कमला बालिका उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार को शिक्षक नियोजन को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थी पहुंचे थे. उस समय अचानक अभ्यर्थी आक्रोश में आ गये और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे जब इबीसी, एससी व एसटी कोटि के अभ्यर्थियों को वापस जाने को कहा गया. दूर-दूर से आये अभ्यर्थी यह बात सुनते ही भड़क गये और नारेबाजी करने लगे.
डीडीसी मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मामला को संभाला. डीडीसी ने आक्रोशित अभ्यर्थियों को वस्तु स्थिति से अवगत कराया. इसके बाद अभ्यर्थी शांत हुए. बताया गया है कि हाल में नियोजन से संबंधित विज्ञान में अभ्यर्थियों को सूचना दी गयी थी कि जिला परिषद माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को शिविर में आना है. माध्यमिक अप्रशिक्षित क्रमश: इबीसी, एससी व एसटी कोटि के सभी महिला व पुरुष अभ्यर्थियों को भी कैंप में आने को कहा गया था. हाल यह है कि अब तक आपत्ति का निराकरण भी पूरा नहीं हुआ है. फलत: अभ्यर्थियों की अंतिम मेधा सूची प्रकाशित नहीं हो पायी है.
उक्त सूचना पर हर कोटि के महिला व पुरुष अभ्यर्थी पहुंचे हुए थे. बताया गया है कि डीइओ कुमार सहजानंद द्वारा शिविर से लौट जाने की बात कहने पर अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों को नागवार लगा और वे शोर-शराबा करने लगे. स्थिति गंभीर होते देख डीइओ की सूचना पर डीडीसी के अलावा डुमरा बीडीओ अजीत कुमार, सदर डीएसपी मिथिलानंद उपाध्याय व डुमरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. अभ्यर्थियों को डीडीसी श्री सिंह ने समझाया कि सारी प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर सूचना प्रकाशित की जायेगी. डीडीसी अभ्यर्थियों के हर सवालों का जवाब दे रहे थे. जवाब से संतुष्ट होकर अभ्यर्थी शांत हो गये.