10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुत्र नहीं जनने पर गला दबा कर हत्या आरोप. 10 साल पहले हुई थी मीरा की शादी

मृतका के सास व ससुर गिरफ्तार परसौनी (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के मुशहरी गांव में शनिवार की रात मीरा कुमारी (32) नामक एक महिला गला दबा कर हत्या कर दी गयी. पुत्र नहीं जनने पर उसे अपनी जान गंवानी पड़ी. मीरा को तीन पुत्री है. पुत्र नहीं जनने पर उसे बराबर ससुराल वालों का ताना-बाना […]

मृतका के सास व ससुर गिरफ्तार

परसौनी (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के मुशहरी गांव में शनिवार की रात मीरा कुमारी (32) नामक एक महिला गला दबा कर हत्या कर दी गयी. पुत्र नहीं जनने पर उसे अपनी जान गंवानी पड़ी.
मीरा को तीन पुत्री है. पुत्र नहीं जनने पर उसे बराबर ससुराल वालों का ताना-बाना सुनना पड़ता था. यहां तक कि उसे तरह-तरह से प्रताड़ित भी किया जाता था. बाद में उसकी हत्या ही कर दी गयी. इस बीच, स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर मृतका के सास व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.
पति समेत चार नामजद
थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी शशि सिंह ने बहन की हत्या की बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें मीरा के पति रविशंकर सिंह उर्फ मुरारी, ससुर सुनील सिंह, सास कामिनी देवी व ननद रूपम कुमारी को आरोपित किया गया है. को का हत्या उसके अपने ही परिजन द्वारा गला दवा कर कर दिया गया. बताया गया है कि मीरा कुमारी की शादी लगभग 10 वर्ष पहले मुशहरी गांव के सुनील सिंह के पुत्र रवि शंकर सिंह उर्फ मुरारी से हुई थी. इस बीच मीरा कुमारी तीन पुत्री को जन्म दी. पुत्र प्राप्ति नहीं होने के कारण परिजन द्वारा बार बार उसे प्रताड़ित किया जाता था. उसके साथ मारपीट की जाती थी.
घर में था तनावपूर्ण माहौल
मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर कई बार समझौता कराया गया था. घटना के दिन भी मीरा के मायके वाले उसके ससुराल वालों को समझा-बुझा कर घर लौटे थे. मायके वालों को तनिक भी एहसास नहीं था कि जिन व्यक्तियों को वे समझा कर व शांत करा कर जा रहे हैं, वही लोग उसकी पुत्री की हत्या कर देंगे. हालांकि ऐसा ही हुआ. सूचना मिलने पर रविवार को प्रशिक्षु आईपीएस डी अमरकेश व थानाध्यक्ष लालबाबू यादव मौके पर पहुंच मृतका की सास व ससुर को गिरफ्तार कर लिये. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें