विधि-व्यवस्था को लेकर होगा प्रशासनिक भवन का निर्माण
Advertisement
आकर्षक तरीके से सजाये जायेंगे लखनदेई के घाट
विधि-व्यवस्था को लेकर होगा प्रशासनिक भवन का निर्माण सीतामढ़ी : दुर्गापूजा की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे पूजा से लेकर मूर्ति विसर्जन की तैयारियां जोर पकड़ने लगी है. पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन को लेकर नगर परिषद के सभापति सुवंश राय व कार्यपालक पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद साह ने रविवार को लखनदेई नदी के […]
सीतामढ़ी : दुर्गापूजा की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे पूजा से लेकर मूर्ति विसर्जन की तैयारियां जोर पकड़ने लगी है. पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन को लेकर नगर परिषद के सभापति सुवंश राय व कार्यपालक पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद साह ने रविवार को लखनदेई नदी के विभिन्न घाटों का जायजा लिया. सभापति श्री राय ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर में शानदार तरीके से दुर्गापूजा की तैयारी चल रही है. श्रद्धालुओं के लिए इस बार भी शहर को शानदार तरीके से सजाया जाएगा. शहर को बैनर-पोस्टर व आकर्षक रोशनियों से सजाने के साथ ही विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर आकर्षक प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाएगा. विधि-व्यवस्था के लिय प्रशासनिक भवन का निर्माण कराने के साथ ही बेहतर तरीके से घाटों की साफ-सफाई करायी जाएगी.
सभापति श्री राय ने कहा कि शहरवासियों के लिए यह साल खुशी लेकर आया है. कई वर्षों से नदी में पानी नहीं आ रहा था, जिसके कारण नदी में ठहरे पानी काला हो जाने के साथ ही उस पर घनी जलकुंभियां उग आयी थी. नदी का पानी इतना गंदा हो चुका था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement