डुमरा : स्नातक उत्तीर्ण शिक्षकों के प्रधान शिक्षक के पद पर पदोन्नति देने के मामले में शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने हस्तक्षेप कर सोमवार को डीएम राजीव रौशन को पत्र भेज जांच का आदेश दिया था. डीएम ने तुरंत डीडीसी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम भी गठित कर दिया. कल तक कयास ही लगाया जा रहा था कि आखिर किसी शिकायत/सूचना पर शिक्षा मंत्री द्वारा उक्त कार्रवाई की गयी है.
मंगलवार को खुलासा हुआ कि रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना ने मंत्री डॉ चौधरी को पत्र भेज पदोन्नति के मामले में डीइओ महेश्वर साफी की शिकायत की थी. मंत्री से यह भी शिकायत की गयी थी कि डीइओ द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर प्रेमचंद्र को डीपीओ स्थापना के पद से हटाकर अपने चहेते अधिकारी को उक्त पद पर पदस्थापित किया गया है. इसके पीछे डीइओ की सोच है कि पदोन्नति की सूची में शामिल चहेते शिक्षकों को मनचाहे स्थानों पर पदस्थापित कर सके. विधायक ने इस मामले में पैसे के खेल की भी आशंका व्यक्त की है.