सुविधा. नगर पंचायत के शंकर चौक के समीप हो रहा निर्माण
Advertisement
एक करोड़ से बनेगा पांच एकड़ का पार्क
सुविधा. नगर पंचायत के शंकर चौक के समीप हो रहा निर्माण छह माह में पूरा करना है निर्माण कार्य सभी उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है पार्क सीतामढ़ी : नगर पंचायत, डुमरा अंतर्गत शंकर चौक के समीप पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. यह पार्क हाइटेक होगा. पार्क के […]
छह माह में पूरा करना है निर्माण कार्य
सभी उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है पार्क
सीतामढ़ी : नगर पंचायत, डुमरा अंतर्गत शंकर चौक के समीप पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. यह पार्क हाइटेक होगा. पार्क के अंदर आते ही हर किसी का मन प्रसन्न हो जायेगा. हर उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर पार्क बनाया जा रहा है. इसका निर्माण काफी तेजी से चल रहा है. कोशिश की जा रही है कि निर्धारित अवधि छह माह के अंदर निर्माण कार्य पूरा कर पार्क को नगर के लोगों को समर्पित कर दिया जाए.
बदल जायेगा नजरिया: पार्क के निर्माण पर 99 लाख 74 हजार 500 रुपये खर्च होंगे. करीब पांच एकड़ में फैले उक्त पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए खुशबूदार फूल व अन्य पौधे लगाये जायेंगे. यहां आने वाले लोगों के बैठने के लिए कुर्सी, खाली मैदान में घास, झरना, बच्चों के लिए झूला के भी प्रबंध किए जायेंगे. ताकि पार्क में प्रवेश करते ही लोग अच्छा अनुभव करें और स्वच्छ वातावरण का अनंद ले सकें. पार्क के बीचों-बीच बनाये जा रहे झरना को खुबसूरत दिखने के लिए आकर्षक प्रतिमा बनायी जा रही है.
शहर का इकलौता हाइटेक पार्क होगा
अवैध कब्जा से था काम लंबित : वहीं पार्क की चहारदीवारी की मरम्मत के साथ-साथ ग्रील लगाने का कार्य चल रहा है. यह कार्य पिछले एक माह से किया जा रहा है. इससे नगर पंचायत के आलावा आसपास के लोगों में काफी खुश हैं, क्योंकि उन्हें पांच माह बाद सुबह-शाम मॉर्निंग वाक करने एवं बच्चों को मनोरंजन करने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.
नपं के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि कई वर्षों से पार्क के अधिकतर जमीन पर लोगों का अवैध कब्जा था. इसी कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा रहा था. करीब तीन माह पूर्व उक्त जमीन से अवैध कब्जा को हटाया गया है. इसके बाद डुडा के माध्यम से पार्क का काम शुरू करा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement