तपस्वी नारायण दास जी का मनेगा जन्मशताब्दी समारोह
Advertisement
बगही धाम पर ध्वजारोहण करने आयेंगे सीएम
तपस्वी नारायण दास जी का मनेगा जन्मशताब्दी समारोह अगले वर्ष 17 से 26 फरवरी तक होना है कार्यक्रम सीतामढ़ी : रीगा प्रखंड के बगही धाम पर तपस्वी नारायण दास जी का जन्म शताब्दी समारोह प्रस्तावित है. अगले वर्ष समारोह के दौरान बगही धाम पर 17 फरवरी से 26 फरवरी तक 1008 कुंजों में श्रीसीताराम नाम […]
अगले वर्ष 17 से 26 फरवरी तक होना है कार्यक्रम
सीतामढ़ी : रीगा प्रखंड के बगही धाम पर तपस्वी नारायण दास जी का जन्म शताब्दी समारोह प्रस्तावित है. अगले वर्ष समारोह के दौरान बगही धाम पर 17 फरवरी से 26 फरवरी तक 1008 कुंजों में श्रीसीताराम नाम का जाप होगा. इसे ले धाम पर ही गत 27 जुलाई को तपस्वी नारायण दास जी के शिष्य शुकदेव दास जी महाराज की अध्यक्षता में समारोह की तैयारी के लिए बैठक बुलायी गयी थी, जिसमें विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर भी शामिल हुए थे.
मौके पर और भी कई जनप्रतिनिधि थे. विचार-विमर्श के दौरान धाम तक जाने वाली सड़कों को दुरुस्त कराने, पेयजल, स्वच्छता व रोशनी समेत अन्य सुविधाओं की उपलब्धता का निर्णय लिया गया था. उसी बैठक में सहमति बनी थी कि समारोह में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया जाये. जिले के जनप्रतिनिधियों को सीएम से उनकी स्वीकृति लेने के लिए भाजपा नेता उमेश चंद्र झा को अधिकृत किया गया.
श्री झा की पहल पर सोमवार को पूर्व सांसद द्वय नवल किशोर राय, सीताराम यादव, विधान पार्षद क्रमश: देवेश चंद्र ठाकुर, दिलीप कुमार राय, दिनेश ठाकुर व विधायक सुनील कुशवाहा का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम नीतीश कुमार से मिला. पूर्व सांसद श्री यादव के नेतृत्व में गये नेताओं ने सीएम को तपस्वी नारायण दास जी महाराज की जीवनी से अवगत कराने के साथ ही बगही धाम पर होने वाले समारोह की जानकारी दी और उसमें शामिल होने का आग्रह किया. नेताओं के आग्रह को सीएम ने स्वीकार कर लिया और जन्म शताब्दी समारोह के दौरान होने वाले यज्ञ के पूर्व ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने की हरी झंडी दे दी.
साथ ही सीएम श्री कुमार ने प्रमंडलीय आयुक्त को दूरभाष पर महायज्ञ प्रारंभ होने के पूर्व बगही धाम पर पदाधिकारियों के साथ जा कर सुविधाओं का अवलोकन करने का निर्देश दिया. पूर्व सांसद श्री यादव व भाजपा नेता श्री झा ने बताया कि आयुक्त को सड़क, चिकित्सा, बिजली, जलापूर्ति व शौचालय समेत अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement